2008-08-11 12:24:16

विदेशी मीडिया ने पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह की प्रशंसा की

इधर के दिनों में विदेशी मीडिया ने क्रमश:पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह की रिपोर्टिंग की है और प्रशंसा करते हुए कहा है कि पेइचिंग ऑलंपियाड का उद्धाटन समारोह बहुत सफल रहा है, जिस में परंपरागत व आधुनिक तत्व मिलाकर दुनिया की नजरें आकर्षित की गई हैं।

अमरीकी अखबार वाल स्ट्रीट जरनल में कहा गया है कि ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह में परंपरागत प्रदर्शन व तकनीक तत्व शामिल हैं और टी. वी. प्रसारण के इतिहास में पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह के दर्शकों की संख्या सबसे अधिक है। अमरीकी अखबार शिकागो ट्रिब्युन ने 2016 के ऑलंपियाड के आयोजन के आवेदन के शहर यानी शिकागो शहर के मेयर श्री दैले के हवाले से कहा कि किसी भी ने इस तरह का उद्धाटन समारोह नहीं देखा है। चीनी जनता के नाम जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि यह एक नई शुरुआत, नया युग है और वे आगे चलेंगे।

मिस्र के प्रमुख मीडिया अल अहराम में कहा गया है कि पेइचिंग ऑलंपियाड का उद्धाटन समारोह बहुत सुंदर था और इस ने लोगों को बहुत प्रभावित किया है। उद्धाटन समारोह में चीन के 5 हजार साल की सभ्यता व ऑलंपिक भावना दिखाई गई है। यह ऑलंपिक कला का एक समृद्घ स्मारक है। इस अखबार ने पेइचिंग ऑलंपियाड के प्रमुख गीत मैं और तुम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

मैक्सिको के अखबार रिफॉर्म व एक्स्सेलसोर में ली निंग द्वारा मशाल उठाकर आकाश में दौड़ने का फोटो छपा है। रेफॉर्म ने कहा है कि पेइचिंग ऑलंपियाड का उद्धाटन समारोह ने दुनिया की नजरों को बांध लिया है। एक्स्सेलसोर ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह से दुनिया के सामने चीन का पुराना इतिहास व सभ्यता का प्रदर्शन किया गया है।

क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ग्रानमा का विचार है कि पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह ने चीन की सृजन भावना व ऐतिहासिक सभ्यता का मेलकर दुनिया के 4 अरब दर्शकों के सामने एक श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

इस के अलावा पोलैंड, चैक, हंगरी, तन्ज़ानिया, संयुक्त अरब अमीरात व तुर्की आदि देशों के मीडिया ने भी पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह की प्रशंसा की।
(वनिता)