2008-08-10 21:09:26

पेइचिंग ऑलंपिक के दूसरे दिन में तेरह स्वर्ण पदक पैदा हुए हैं

10 अगस्त की रात इक्कीस बजे तक पेइचिंग ऑलंपिक में तेरह स्वर्ण पदक पैदा हुए हैं ।चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने कुल 6 स्वर्ण पदक जीते और अस्थाई तौर पर पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा ।

10 अगस्त को सुबह अमरीकी तैराकी खिलाड़ी फेल्पस ने 400 मीटर पुरुष व्यक्तिगत मिश्रित फाइनल में विश्व रिकार्ड तोड़ा और चैंपियनशिप जीत लिया। यह पेइचिंग ऑलंपिक का पहला विश्व रिकार्ड है, जो 4 मिनट 3 सेकंड 84 दर्ज किया गया है।

400 मीटर पुरुष फ्रीस्टाइल फाइनल में कोरिया गणराज्य के खिलाड़ी पर्क टेह्वान ने 3 मिनट 41 सेकंड 86 से स्वर्ण पदक जीता, जो ऑलंपिक के तैराकी प्रतियोगिता में कोरिया गणराज्य का पहला स्वर्ण पदक है। चीनी खिलाड़ी च्यांग लीन ने रजत पदक जीता, जो ऑलंपिक में चीन का पहला पुरुष तैराकी पदक है।

400 मीटर महीला व्यक्तिगत मिश्रित फाइनल में आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी रिस ने 4 मिनट 29 सैंकड 45 से विश्व रिकार्ड तोड़ा और चैंपियनशिप जीता।

10 अगस्त को सुबह होलैंड के तैराकी टीम ने फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीता और ऑलंपिक रिकार्ड तोड़ा, जो पेइचिंग ऑलंपिक में तैराकी रिले प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक है। चीनी टीम चौथे स्थान पर रही।

10 मीटर महीला एयय पिस्टोल में चीनी खिलाड़ी क्वो वन च्वन ने चैंपियनशिप जीत ली।

10 अगस्त को तीसरे पहल समाप्त 3 मीटर दो महीलाएं स्प्रिंग बोर्ड फाइनल में चीनी गोताखोर क्वो चिंग चिंग और वू मिन श्या पहले स्थापन पर रहीं, उन्होने एक बार फिर ऑलंपिक स्वर्ण पदक अपनी झोली में भर लिया। यह चीनी प्रतिनिधिमंडल का चौथा स्वर्ण पदक है।

निशानेबाज़ी की फलाइंग डिस्क प्रतियोगिता में चेक के खिलाड़ी कोस्टलेस्की ने अपने देश के लिए पेइचिंग ऑलंपिक का दूसरा निशानेबाज़ी स्वर्ण पदक जीता।

10 अगस्त के तीसरे पहर में आयोजित 53 किलो महीला भारोत्तोलन में थाईलैंड की खिलाड़ी जारोनराटानाटाराकोंग ने स्वर्ण पदक जीता। अभी अभी समाप्त महीला सड़क साइकिल प्रतियोगिता में ब्रिटेन की खिलाड़ी कोक ने स्वर्ण पदक जीता ।

दक्षिण कोरियाई तिरंताजी टीम ने महिला टीम इवेंट का खिताब जीता ,जबकि मेजबान चीनी टीम को दूसरे स्थान पर संतोष करना पडा ।

पुरुष जूडा 66 किलो वर्ग की प्रतियोगिता में जापानी खिलाडी युचिशिबा मासटो ने उत्तर कोरिया के खिलाडी को हराकर स्वर्ण पदक जीता ।

चीनी महिला जूडा खिला़डिन शान तुंग मेन ने पेइचिंग ऑलंपिक पर महिला 52किलो वर्ग की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।

चीनी भारोत्तरोन खिलाडी लोंग शिन छवें ने दस जुलाई की रात पुरुष 56 किलो वर्ग की प्रतियोगिता में चीन को छठा ऑलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया ।