2008-08-10 18:31:40

पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के अधिकारी ने कहा कि सिनजांग में हुए विस्फोट से ऑलंपिक पर प्रभाव नहीं पड़ेगा

पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष वांग वेइ ने 10 अगस्त को पेइचिंग में कहा कि उसी दिन की सुबह को सिनजांग में हुए विस्पोट से ऑलंपिक पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।

वांग वेइ ने कहा कि 10 अगस्त की सुबह के साढे दो बजे कुछ अपराधियों ने एक टैक्सी से सिनजांग के कुखा में एक सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो और स्थानीय उद्योग व वाणिज्य ब्यूरो पर भी हमला किया। उन्होंने दो पुलिस कारों को नष्ट कर दिया , फायरिंग में पांच अपराधियों को मौत के घाट उतार दिया , दो पुलिसकर्मी व एक सुरक्षा रक्षा कर्ममचारी घायल हुए। इस घटना का ऑलंपिक पर कोई भी प्रभाव नहीं पडेगा। इस के साथ चीन क्षेत्रीय सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करेगा ।(रूपा)