2008-08-07 16:06:48

कोरिया गणराज्य की आशाः ऑलंपिक पदक विजेताओं की सूची में पहले दस स्थान में प्रवेश

कुछ दिन पहले कोरिया गणराज्य के खेल संघ ने देशी-विदेशी मीडिया संस्थाओं को पेइचिंग ऑलंपिक के लिए कोरिया गणराज्य की तैयारी स्थिति से अवगत कराया। कोरिया गणराज्य के वरिष्ठ खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने क्रमशः कहा कि पड़ोसी देश चीन में प्रतियोगिता होना कोरिया गणराज्य के खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने के अनुकूल है। वे अच्छा परिणाम प्राप्त करने की भरसक कोशिश करेंगे।

कोरिया गणराज्य के राष्ट्रीय खेल दल के प्रशिक्षण अड्डे "तेई नुंग खिलाड़ी गांव", जिसे कोरिया गणराज्य के लोग विश्व विजेता बनाने की जगह मानते हैं। यहां 13 इवेंटों के लिए राष्ट्रीय खेल दल के 356 खिलाड़ी पेइचिंग ऑलंपिक के लिए सक्रिय रूप से तैयारी कर रहे हैं।

पेइचिंग ऑलंपिक में कोरिया गणराज्य के लक्ष्य के बारे में कोरिया गणराज्य के खेल संघ के निदेशक, ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री ली युन टेक ने कहा कि वर्ष 2004 एथेन्स ऑलंपिक में कोरिया गणराज्य ने 9 स्वर्ण पदक जीते थे और वह ऑलंपिक पदक विजेताओं की सूची में 10वें स्थान पर रहा था। उन की आशा है कि पेइचिंग ऑलंपिक में कोरिया गणराज्य का प्रतिनिधिमंडल 10 से ज्यादा स्वर्ण पदक जीतेगा और एथेन्स ऑलंपिक से और अच्छा परिणाम प्राप्त करेगा। श्री ली युन टेक ने कहाः

"कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल के ऑलंपिक पदक विजेताओं की सूची में पहले दस स्थानों में प्रवेश करना हम सब लोगों की आशा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम भरसक कोशिश करेंगे।"

सूत्रों के अनुसार थाई खोन डो, तीरंदाज़ी, जुडो, कुश्ती, महिला हैंडबॉल, महिला भारोत्तोलन, टेबल-टेनिस, बेडमिंटन और पुरुष स्ट्रोक आदि प्रतियोगिताओं में कोरिया गणराज्य को पदक जीतने की आशा है। थाई खोन डो कोरिया गणराज्य की राष्ट्रीय तकनीक है, जो आस्ट्रेलिया में हुए वर्ष 2000 सिडनी ऑलंपिक में औपचारिक प्रतियोगिता बन गई है। कोरिया गणराज्य के थाई खोन डो दल के प्रशिक्षक श्री किम सेई ह्योक ने हमारे संवाददाता से कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक में कोरिया गणराज्य का दल 4 स्तरों की प्रतियोगिताओं में भाग लेगा। उन का लक्ष्य 2 से ज्यादा स्वर्ण पदक जीतने का है। श्री किम सेई ह्योक ने कहाः

"हम पेइचिंग ऑलंपिक में एथेन्स ऑलंपिक से 2 अधिक स्वर्ण पदक जीतने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सिडनी ऑलंपिक के बाद चीन के थाई खोन डो दल ने बड़ी प्रगति की है। चीनी खिलाड़िन छन चोंग आदि सब श्रेष्ठ हैं। आशा है कि चीन भी अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकेगा। मुझे विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपिक अवश्य ही सफल होगा।"

स्ट्रोक ऑलंपिक की दूसरी बड़ी प्रतियोगिता है, जिस में 47 स्वर्ण-पदकों के लिए स्पर्धा होगी। स्ट्रोक का स्तर आम तौर पर एक देश की खेल शक्ति को तौलने का महत्वपूर्ण मानदंड माना जाता है। पहले स्ट्रोक में कोरिया गणराज्य कमजोर था। लेकिन हाल के सालों में युवा खिलाड़ी पर्क टाई क्वोन ने लगातार अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा परिणाम प्राप्त किया और कोरिया गणराज्य को आश्चर्य में डाला। जब हमारे संवाददाता ने स्ट्रोक स्टेडियम में प्रवेश किया, तब कोरिया गणराज्य के स्ट्रोक दल के प्रमुख प्रशिक्षक श्री रोह मिन सांग पर्क टाई क्वोन को प्रशिक्षण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्क टाई क्वोन सिर्फ 19 वर्ष का है। भविष्य में उस के सामने बहुत से मौके मौजूद हैं। आशा है कि वह पेइचिंग ऑलंपिक में अच्छा परिणाम प्राप्त करेगा। श्री रोह मिन सांग ने कहाः

"पर्क टाई क्वोन 100 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर फ्री स्टाइल प्रतियोगिताओं में भाग लेगा, जिनमें 400 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतने की बड़ी संभावना है। पेइचिंग में वॉटर क्यूब में संस्थापन और स्थिति बहुत अच्छी है। इस आधुनिक स्ट्रोक स्टेडियम में स्वर्ण पदक जीतना मेरा और पर्क टाई क्वोन का समान सपना है।"

टेबल टेनिस कोरिया गणराज्य का परंपरागत शक्तिशाली इवेंट है। वर्ष 2004 एथेन्स ऑलंपिक के पुरुष एकल के फाइनल में कोरिया गणराज्य के खिलाड़ी यो सुंग मिन ने चीनी खिलाड़ी वांग हाउ को हराकर स्वर्ण-पदक जीता था। अब यो सुंग मिन का उत्साह बहुत ऊंचा है। उन्होंने हमारे संवाददाता से कहा कि वह चुनौती का सामना करते हुए पेइचिंग ऑलंपिक में अच्छा परिणाम प्राप्त करने की कोशिश करेगा और आशा करता है कि चीनी टेबल टेनिस के प्रशंसक दर्शक उन्हें प्रेरित करेंगे। श्री यो सुंग मिन ने कहाः

"सर्वविदित है कि चीनी टेबल टेनिस खिलाड़ियों का स्तर सर्वोच्च है। मैं चुनौती का स्वागत करते हुए अच्छा परिणाम प्राप्त करने की कोशिश करूंगा। मैं अक्सर चीन जाकर प्रतियोगिताओं में भाग लेता हूं और मुझे मालूम है कि चीनी टेबल टेनिस प्रशंसक बहुत उत्साही हैं। आशा है कि पेइचिंग ऑलंपिक में वे मुझे प्रेरित करेंगे।"

पेइचिंग ऑलंपिक में कोरिया गणराज्य के लिए स्वर्ण पदक जीतने में सबसे बड़ी संभावना वाली बॉल प्रतियोगिता में महिला हैंडबॉल है। कोरिया गणराज्य का हैंडबॉल लगातार ऊंचे स्तर पर बना हुआ है। महिला हैंडबॉल दल की नेता, द्वारपाल ओ योंग रेन ने कहा कि वर्तमान महिला हैंडबॉल दल की सदस्यों की उम्र थोड़ी ज्यादा है। पेइचिंग ऑलंपिक संभवतः उन का ऑलंपिक में भाग लेने का अंतिम मौका होगा। सुश्री ओ योंग रेन ने कहाः

"हम पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने के मौके को मूल्यवान समझती हैं और इस के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। हमें आशा है कि हम पेइचिंग ऑलंपिक में अच्छा परिणाम प्राप्त करेंगी और स्वर्ण पदक जीतेंगी। पेइचिंग में प्रतियोगिता में भाग लेते समय हमें समय और स्थान की भिन्नता महसूस नहीं होगी और पेइचिंग की जलवायु कोरिया गणराज्य के बराबर है। यूरोपीय खिलाड़ियों की तुलना में पेइचिंग में प्रतियोगिता में भाग लेना हमारे लिए और ज्यादा लाभदायक है।" (ललिता)