2008-08-06 18:51:52

चीन में पश्चिमी क्षेत्र की बिजली को पूर्व तक पहुंचाने वाली लाइन के निर्माण में प्रगति हासिल

750 किलोवॉट वाले लानचोतुंग पाइयिन यिंगछ्वान बिजली आपूर्ति लाइन का प्रयोग हाल में औपचारिक तौर पर करना शुरू हुआ है। यह इस बात का द्योतक है कि पश्चिमी क्षेत्र की बिजली को पूर्व तक पहुंचाने वाली लाइन के निर्माण में भारी प्रगति हासिल हुई है।

पता चला है कि इस परियोजना का निर्माण वर्ष 2006 के सितम्बर में किया गया, जिस की लम्बाई 393 किलोमीटर है, वर्तमान में यह चीन में सब से लम्बी 750 किवोवाट लाइन वाली परियोजना है ।

उत्तर पश्चिमी बिजली जाल कंपनी के विशेषज्ञों ने जानकारी दी कि इस लाइन के प्रयोग से पीली नदी के ऊपरी भाग में स्थित जल बिजली अड्डे, कानसू प्रांत के एक करोड़ किलोवाट स्तरीय पवन बिजली अड्डे, निंगशा प्रांत के तुंगता बड़े आकार वाले कोयले बिजली अड्डे की बिजली को बाहर पहुंचाने में तेज़ी लाएगी, और इस से उत्तर पश्चिमी भाग में ऊर्जा संसाधन के सारे देश में अच्छी तरह बंटवारे के लिए भी लाभ मिलेगा। (श्याओ थांग)