2008-08-06 11:09:13

स्वर्णिम सड़क के नाम से नामी वांग फू चिंग सड़क देशी विदेशी पर्यटकों का स्वागत कर रही है

चीन की राजधानी पेइचिंग शहर के केंद्र में एक प्रसिद्ध रौनकदार पैदल वाणिज्यिक सड़क स्थित है , यही स्वर्णिम सड़क के नाम से विख्यात वांग फू चिंग सड़क ही है । इस करीब दो हजार मीटर लम्बी सड़क के दोनों किनारों पर विविधतापूर्ण दुकानों से अपनी विशेष पहचान बना लेती है , अतः वह पर्यटकों के लिये एक सब से मनपसंद बाजार मानी जाती है । आइये , अब हम इसी सड़क को देखने के लिये आप को ले चलते हैं ।

वांग फू चिंग सड़क पेइचिंग शहर के केंद्र में अवस्थित है , उस के पश्चिम में विश्वविख्यात थ्येन आन मन चौक ही है , पेइचिंग नम्बर एक मैट्रो लाइन के स्टेशनों में से एक वांग फू चिंग स्टोप यही पर है । वांग फू चिंग सड़क ने सन 1903 में एक वाणिज्य सड़क का रूप लिया था ।

दोस्तो , चीन की राजधानी पेइचिंग शहर के केंद्र में एक प्रसिद्ध रौनकदार पैदल वाणिज्यिक सड़क स्थित है , यही स्वर्णिम सड़क के नाम से विख्यात वांग फू चिंग सड़क ही है । इस करीब दो हजार मीटर लम्बी सड़क के दोनों किनारों पर विविधतापूर्ण दुकानों से अपनी विशेष पहचान बना लेती है , अतः वह पर्यटकों के लिये एक सब से मनपसंद बाजार मानी जाती है । आइये , अब हम इसी सड़क को देखने के लिये आप को ले चलते हैं ।

वांग फू चिंग सड़क पेइचिंग शहर के केंद्र में अवस्थित है , उस के पश्चिम में विश्वविख्यात थ्येन आन मन चौक ही है , पेइचिंग नम्बर एक मैट्रो लाइन के स्टेशनों में से एक वांग फू चिंग स्टोप यही पर है । वांग फू चिंग सड़क ने सन 1903 में एक वाणिज्य सड़क का रूप लिया था । उस समय क्योंकि चीन स्थित विभिन्न देशों के दूतावास यहां से दूर नहीं थे , इसलिये विदेशियों की सेवा में लगे कुछ दुकाने और बैंक क्रमशः वांग फू चिंग सड़क पर स्थापित हो गये , फिर धीरे धीरे इस सड़क को आधुनिक महत्वपूर्ण वाणिज्य सड़क का रूप दिया गया ।

पिछली सदी के 50 वाले दशक के बाद वांग फू चिंग सड़क ने तुंग आन बाजार और पेइचिंग डिपार्टमेंट स्टोर इमारत समेत एक रंगारंग वाणिज्य केंद्र का रूप धारण कर लिया है । पिछले दसियों सालों के विकास के परिणामस्वरूप आज की वांग फू चिंग सड़क में नया निखार आया है , अब वह एक आधुनिक वाणिज्यिक वातावरण से ओतप्रोत खरीददारी और विश्राम करने वाला सब से अनौखा स्थल बन गयी है । वांग फू चिंग वाणिज्य सड़क के मध्य भाग की कुल लम्बाई दो सौ मीटर कम है , पर यहां पर थुंग शंग हो जूते दुकान , शंग सी फू टोपी दुकान , पो ची य्वान पुरानी कला वस्तुएं दुकान , च्येन ह्वा लेजर त्रेस दुकान और रुई फू श्यांग रेश्मी कपड़े दुकान जैसी अनेक सौ वर्ष पुरानी मशहूर दुकानें नजर आती हैं ।

रुई फू श्यांग रेश्मी कपड़े दुकान की मेनेजर मेडम चो को इसी दुकान में काम किये हुए तीस साल से अधिक समय हो गया है । उन्हों ने इस दुकान का परिचय देते हुए कहा कि रुई फू श्यांग दुकान की स्थापना छिंग राजवंश के राजा क्वांग शू काल यानी 1893 में हुई , तब से लेकर अब तक उस का इतिहास सौ वर्ष से अधिक पुराना है । तत्काल में यह दुकान अधिकारियों , कुलीनों और शाही परिवारों के लिये पोशाक बनाने की वजह से बहुत चर्चित थी । नये चीन की स्थापना के बाद प्रथम पांच सितारों वाला लाल रेश्मी ध्वज का कपड़ा भी इसी दुकान में खरीदा गया है । इसलिये रुई फू श्यांग दुकान सचमुच ही दुनिया में बहुत विश्वविख्यात हो गयी है।

वांग फू चिंग सड़क पर स्थित रूई फू श्यांग दुकान मुख्य तौर पर रेश्मी कपड़े बेचती है , जी हां , अन्य उच्च क्वालिटी वाले कपड़े इसी दुकान में भी उपलब्ध हैं , साथ ही इस कपड़े दुकान में छी फाओ और थांग त्रेस जैसे चीनी विशेषता वाले राष्ट्रीय पोशाक भी मिलते हैं । रुई फू श्यांग दुकान में बेचे जाने वाले सभी रेश्मी कपड़े चीन के प्रसिद्ध रेश्मी कपड़े उत्पादक क्षेत्रों शांगहाई , हांगचो और सू चओ के प्रसिद्ध कारखानों से आते हैं । मेडम चओ के अनुसार चीन स्थित बहुत से राजनयिकों की पत्नियों और चीन यात्रा पर आये विदेशी राजाध्यक्षों की पत्नियों ने रुई फू श्यांग दुकान में रेश्मी कपड़े , स्कार्फ और त्रेस खरीदना पसंद किया है । वांग फू चिंग रुई फू श्यांग दुकान में ग्राहकों के लिये पसंदीदा पोशाक सिलाने का प्रबंध भी है। रुई फू श्यांग रेश्मी दुकान में हमारे संवाददाता ने अमरीका से आयी सुश्री जोदी रुसेल की मुलाकात की , सुश्री रुसेल व अपनी छोटी बहन अभी अभी हांगचो शहर में उत्पादित रेश्मी कपड़े खरीदकर चीनी राष्ट्रीय स्टाइल वाले पोशाक छी फाओ , स्कर्ट और कमीज बनाना चाहती हैं ।

इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा , कृपा आप आगे इसे पढ़े ।