संवाददाता ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से यह जानकारी प्राप्त की है कि तिब्बत में अप्रैल की 24 तारीख को देशीय पर्यटन पुनःशुरू करने और जून की 25 तारीख से विदेशियों के लिए पर्यटन पुनःशुरू करने के बाद तिब्बत का पर्यटन बाजार बढ़ा है। पर्यटन विभाग के अनुसार अगस्त में तिब्बत का पर्यटन बाजार और बढ़ेगा।
तिब्बती पर्यटन ब्यूरो के अनुसार जून में 96 हजार व्यक्तियों ने तिब्बत की यात्रा की। जुलाई में यह संख्या 3 लाख 50 हजार हो गयी। पर्यटन का बाजार गर्म होने लगा है।
तिब्बती पर्यटन ब्यूरो के अनुसार सन् 2008 में ऑलंपिक और ल्हासा के फर्मन्टिड मिलक दिवस का आयोजन करने से ज्यादा से ज्यादा देशी विदेशी पर्यटक तिब्बत की यात्रा करेंगे। (पवन)