2008-08-04 19:08:25

विश्व अनुवाद महा सभा पहली बार चीन में आयोजित

18वीं विश्व अनुवाद महा सभा चार तारीख को चीन के पूर्वी शहर शांघाई में उदघाटित हुई। यह पहली बार है कि अंतर्राष्ट्रीय अनुवादक संघ ने चीन यहां तक कि एशियाई क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद जगत का महा समारोह शुरु किया है।

अंतर्राष्ट्रीय अनुवादक संघ के अध्यक्ष श्री पीटर करावुत्सचेके ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद जगत ने इस महा सभा के आयोजन के लिये शांघाई को चुना है। इस से यह साबित हुआ है कि चीन न सिर्फ़ अंतर्राष्ट्रीय अनुवादक संघ के इतिहास में ही नहीं , बल्कि विश्व अनुवाद व्यवसाय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

संयुक्त राष्ट्र संघ, यूरोपीय आयोग आदि तीस से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों व अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद जगत के वरिष्ठ संस्थाओं से आए प्रतिनिधि और विश्व के 70 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों से आए लगभग 1500 अनुवादक व विद्वान इस सभा में उपस्थित हुए। (चंद्रिमा)