2008-07-31 19:31:19

वन छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के छात्र हंगरी व बुल्गारिया में स्वास्थ्य लाभ के लिए जाएंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्यैन शाओ ने 31 तारीख को पेइचिंग में घोषणा की कि हंगरी व बुल्गारिया दोनों देशों की सरकारों के निमंत्रण पर, चीन के स्छ्वान प्रांत के वन छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के मिडिल व प्राइमरी स्कूलों के लगभग 100 छात्र 4 से 25 अगस्त तक उक्त दो देशों में स्वास्थ्य सुधार के लिए जाएंगे।

श्री ल्यू च्यैन शाओ ने उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हंगरी व बुल्गारिया नये चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना के सब से पहले दो देश हैं, जिन का चीन के साथ परम्परागत मैत्रीपूर्ण संबंध रहा है। इस बार, दोनों देशों की सरकारों ने स्छ्वान प्रांत के वन छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के छात्रों को अपने यहां स्वास्थ्य सुधार के लिए आमंत्रित किया है, जिस से पूर्ण रूप से चीनी जनता के प्रति दोनों देशों की जनता की मैत्री प्रतिबिंबित हुई है। चीन इस की प्रशंसा करता है। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि वर्तमान गतिविधि से दोनों देशों की जनता, खासकर युवाओं के बीच आपसी समझ व मैत्री को और प्रगाढ़ किया जाएगा, चीन-हंगरी और चीन-बुल्गारिया के मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध और समृद्ध विभिन्न ऑलंपिक प्रतिनिधि मंडलों ने पेइचिंग ऑलंपिक के प्रबंध कार्य की प्रशंसा की होंगे और द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ेंगे। (श्याओयांग)