2008-07-31 18:56:16

चीन भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था के पुन:निर्माण के लिए 12 अरब य्वान की पूंजी निकालेगा

चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के योजना व वित्त विभाग के अध्यक्ष श्री चो जी लिन ने 31 जुलाई को पेइचिंग में कहा कि चीन भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था के पुन:निर्माण के लिए 12 अरब य्वान की पूंजी निकालेगा और यह पूंजी प्रमुख रूप से चिकित्सा व स्वास्थ्य संस्थाओं के मकानों के पुन:निर्माण, मरम्मत व संस्थापनों को खरीदने में उपयोग की जाएगी।

भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था का पुन:निर्माण स्छवान, शान शी व कान सू प्रांतों के 51 गंभीर विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में विभिन्न स्तरीय चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने काउंटी स्तरीय अस्पताल, महिला व बच्चों के लिए विशेष अस्पतालों व गांवों की स्वास्थ्य संस्थाओं के आवश्यक चिकित्सा संस्थापनों की सूची बनायी है। इन चिकित्सा संस्थापनों के लिए 2 अरब य्वान का खर्च किया जाएगा।

(वनिता)