तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार द्वारा हाल में जारी तिब्बत स्वायत प्रदेश में लकड़ी की जगह लेने वाले ऊर्जा के विकास कार्यक्रम में बताया गया है कि तिब्बत तीन वर्ष के भीतर हर एक किसान व चरवाहा परिवार में सौर चूल्हा उपलब्ध करवाएगा।
तिब्बत में सौर चूल्हे की प्रसार परियोजना की सारी पूंजी केंद्र सरकार द्वारा दी गयी है। इस से पहले, तिब्बत ने कुल मिलाकर किसानों व चरवाहों को 1 लाख 39 हजार से ज्यादा सौर चूल्हे दिये थे।
आंकड़े बताते हैं कि तिब्बत चीन में सौर ऊर्जा संसाधन का सब से प्रचुर क्षेत्र है, जहां वर्ष भर में 3400 घंटों तक सूर्य की रोशनी पड़ती है। अनुमान है कि हर एक सौर चूल्हे का इस्तेमाल करने से वर्ष में एक किसान व चरवाहा घर में 3 टन गाय या भेड़ का गोबर और 2.5 टन लकड़ी या घास का कम इस्तेमाल हो सकेगा। लगभग 1 हजार वर्गमीटर घास मैदान को काटने से बचाया जा सकेगा।
इस के अलावा, 80 करोड़ से ज्यादा चीनी य्वान की पूंजी डालने से सोलर हाउस की निर्माण परियोजना में 4 लाख 90 हजार से ज्यादा तिब्बती किसानों व चरवाहों को लाभ मिलेगा। (श्याओयांग)