2008-07-31 17:45:21

भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में 7 लाख 80 हजार से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार मिला है

चीनी मानव संसाधन और सामाजिक गारंटी विभाग के प्रेस प्रवक्ता श्री ई छन ची ने 31 जुलाई को कहा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में 7 लाख 80 हजार से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार मिला है।

श्री ई छन ची ने उसी दिन पेइचिंग में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 27 जुलाई तक, भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में 6 लाख 42 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है और 1 लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरे स्थलों में रोजगार दिया गया है।

श्री ई छन ची ने कहा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में रोजगार की स्थिरता व विकास करने के साथ-साथ, चीन कारोबारों को वहां कर्मचारियों को छंटाने से मना करेगा। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी विभाग विभिन्न सामाजिक बीमा भत्ता के वितरण को सुनिश्चित करेगा और भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के श्रमिकों की रोजगारी की समस्या को पुनः निर्माण के कार्यक्रम में शामिल करेगा। (श्याओयांग)