2008-07-31 16:57:09

ब्राजिल के खिलाड़ी पेइचिंग ऑलंपिक के लिए सक्रिय रूप से तैयारी कर रहे हैं

पेइचिंग ऑलंपिक के आने के साथ-साथ विभिन्न देशों के खिलाड़ी सक्रिय रूप से ऑलंपिक के लिए तैयारी कर रहे हैं। वर्ष 2016 ऑलंपिक के लिए आवेदन करने वाला देश ब्राजिल पेइचिंग ऑलंपिक पर बड़ा ध्यान दे रहा है। ब्राजिल ने 31 इवेंटों के लिए 272 खिलाड़ियों को भेजने की योजना बनाई है। यह इतिहास में ब्राजिल का सबसे बड़ा खिलाड़ियों का ऑलंपिक प्रतिनिधिमंडल होगा।

पेइचिंग ऑलंपिक के उद्धाटन समारोह में उपस्थित होने वाले ब्राजिल के राष्ट्रपति श्री लुला ने कुछ दिन पहले राष्ट्रपति भवन में पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाले कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों को बिना दबाव के प्रतियोगिता में भाग लेने और अच्छा परिणाम प्राप्त करने की प्रेरणा दी। श्री लुला ने कहाः

"पेइचिंग ऑलंपिक में आप का रास्ता कितना लम्बा होगा, यह बहुत से कारणों पर निर्भर है, पहला परिजनों का समर्थन, दूसरा आप की अपनी कोशिश और तीसरा मनोभाव। पदक जीतने के लिए बहुत कड़ा मुकाबला करना पड़ता है। आप को प्रतिस्पर्द्धियों, परिजनों और मीडिया की ओर से आने वाले दबाव से भयभीत होने के बजाए आराम से प्रतियोगता में भाग लेना चाहिए।"

ब्राजिल के खेल मंत्री श्री ओर्लेनडो ब्राजिल के ऑलंपिक प्रतिनिधिमंडल के प्रति विश्वस्त हैं। उन्हें विश्वास है कि वे अवश्य ही पेइचिंग ऑलंपिक में अच्छा परिणाम प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहाः

"मुझे विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपिक में ब्राजिल का प्रतिनिधिमंडल पिछले सभी ऑलंपिक खेलों की तुलना में सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा। हालांकि हमारी ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष जीते जाने वाले पदकों की संख्या के बारे में चिंतित हैं, लेकिन मैं इस पर विश्वस्त हूं। पेइचिंग ऑलंपिक के लिए ब्राजिल के खिलाड़ियों ने पूरी तरह तैयारी की है और प्रशिक्षकों ने भी इस में अपनी भरसक कोशिश की है। इस के अलावा, पेइचिंग ऑलंपिक के लिए हमने इतिहास में सबसे बड़ा ऑलंपिक प्रतिनिधिमंडल भेजा है। हमें विश्वास है कि हम और ज्यादा पदक जीतेंगे।"

जैसा कि ब्राजिल के खेल मंत्री ने कहा था कि पेइचिंग ऑलंपिक के लिए ब्राजिल के खिलाड़ियों की संख्या इतिहास में सबसे अधिक है। 272 खिलाड़ी ब्राजिल की ओर से प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जिनमें 145 पुरुष हैं और 127 महिलाएं हैं। महिला खिलाड़ियों की संख्या भी इतिहास में सबसे अधिक है। प्रतिनिधिमंडल के नेता श्री मार्कुस ने कहा कि हालांकि प्रतिनिधिमंडल बड़ा है, लेकिन हमने पदक जीतने का स्पष्ट लक्ष्य नहीं बनाया है। उन्होंने कहाः

"हमने पदक जीतने का स्पष्ट लक्ष्य नहीं बनाया है। हर खिलाड़ी पदक जीतने की कोशिश करेगा। क्योंकि हम उन पर दबाव नहीं बढ़ाना चाहते। लक्ष्य बनाने में हम अन्य देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बराबर नहीं हैं। बेशक अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए हम चीन के हांगकांग और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों जाकर वहां की परिस्थिति के अनुकूल होने के लिए प्रशिक्षण करेंगे। हमारी आशा है कि पेइचिंग ऑलंपिक में पिछले ऑलंपिक खेलों से और अच्छा परिणाम प्राप्त किया जाएगा। हम पदक विजेताओं की सूची में पहले दस स्थान पर रहने की कोशिश करेंगे।"

हालांकि राष्ट्रपति और खेल मंत्री ने खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डाला, लेकिन सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं और पेइचिंग ऑलंपिक में अपने सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की प्रताक्षा कर रहे हैं। श्री थिगो पेरेला ब्राजिल के वरिष्ठ स्ट्रोक खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले साल आयोजित पेन अमरीका खेलों में कुल 8 पदक जीते हैं, जिनमें 6 स्वर्ण पदक हैं और पिछले नवंबर में 200 मीटर पुरुष शोर्ट मिडले रिले का विश्व रिकार्ड तोड़ा है। उन्होंने संवाददाता से कहा कि वे अब पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी के अंतिम चरण में दाखिल हो गए हैं। यथास्थिति बनाए रखना वर्तमान की सबसे महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने कहाः

"अब हम ऑलंपिक की तैयारी के अंतिम चरण में दाखिल हो गए हैं। कुछ दिनों के बाद हम पेइचिंग के लिए रवाना होंगे। अब हम कुछ और नहीं कर सकते, सिर्फ यथास्थिति बनाए रखेंगे और जुकाम जैसी बीमारी से बचेंगे।"

पेइचिंग ऑलंपिक की चर्चा करते हुए श्री थिगो पेरेला ने कहा कि वह लम्बे समय से इस की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहाः

"अब मुझे मालूम नहीं है कि पेइचिंग ऑलंपिक कैसा होगा, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह सबसे अच्छा ऑलंपिक होगा। जब हम पेइचिंग पहुंचेंगे, तब अवश्य ही और ज्यादा मनोरंजक होगा।"

ब्राजिल के सभी खिलाड़ी श्री थिगो पेरेला की तरह पेइचिंग ऑलंपिक की बड़ी प्रतीक्षा में हैं। ब्राजिल के प्रतिनिधिमंडल के नेता श्री मार्कुस ने पिछले 3 सालों में 4 बार चीन आकर पेइचिंग, हांगकांग, छिंगताओ और शनयांग आदि शहरों में ऑलंपिक संस्थापनों का सर्वेक्षण किया है। ऑलंपिक संस्थापनों के बारे में उन्होंने कहाः

"मैंने स्टेडियम और खिलाड़ियों का गांव देखा। ऑलंपिक गांव का वातारण बहुत शांत है, जो शहरों की भीड़भाड़ के शोर और मीडिया के खलल से दूर है। पेइचिंग ऑलंपिक समिति ने भरसक कोशिश की है और बहुत से श्रेष्ठ स्टेडियमों का निर्माण किया है, जैसे बर्ड नेस्ट और वॉटर क्यूब। मैं पेइचिंग ऑलंपिक समिति और पेइचिंग को शुभकामनाएं देता हूं। आप अवश्य इतिहास में सबसे अच्छा और महा ऑलंपिक का आयोजन करेंगे।" (ललिता)