नवीनतम आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष के अंत तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में साक्षर प्रौढ़ व युवाओं की संख्या 95 प्रतिशत से ज्यादा हो गई, जो वर्ष 2006 से पांच प्रतिशत बढ़ी है ।
तिब्बत, स्वायत्त प्रदेश की शिक्षा प्रबंधन समिति द्वारा हाल में जारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न स्थलों में छह साल की अनिवार्य शिक्षा का लक्ष्य पूरा किया गया है। गत वर्ष, तिब्बत के प्राइमरी स्कूली उम्र वाले बच्चों की स्कूल में दाखिला दर 98.2 प्रतिशत थी, जो इस के पूर्व वर्ष की तुलना में 1.7 प्रतिशत बढ़ी है ।
ऐतिहासिक सामग्री से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शांतिपूर्ण मुक्ति के पूर्व तिब्बत में एक भी आधुनिक स्कूल नहीं था , उस समय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या दो प्रतिशत से भी कम थी और अनपढ़ प्रोढ़ व युवाओं की संख्या 95 प्रतिशत थी । (श्याओ थांग)