2008-07-30 16:29:10

अर्जेन्टीना की महिला हॉकी टीम ने आलंपिक का स्वर्ण-पदक प्राप्त करने का वचन दिया

अर्जेन्टीना की महिला हॉकी टीम योजनानुसार जुलाई की 28 तारीख को 29वें आलंपिक में भाग लेने के लिये पेइचिंग पहुंची। विश्व चैंपियन के रुप में पेइचिंग आलंपिक की महिला हॉकी इवेंट का स्वर्ण-पदक प्राप्त करना, अर्जेन्टीना की महिला हॉकी टीम का एकमात्र लक्ष्य है। हाल ही में हमारे संवाददाता ने अर्जेन्टीना महिला हॉकी टीम से इन्टरव्यू लिया।

सुश्री अलेजेंद्रा पाल्मा अर्जेन्टीना महिला हॉकी टीम की अध्यक्षा हैं। उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि अर्जेन्टीना महिला हॉकी टीम ने पिछला आलंपिक समाप्त होते ही इस आलंपिक की तैयारी शुरू कर दी थी। अभी तक टीम को बड़ी प्रगति मिली है। विश्व की एक शक्तिशाली टीम के रूप में अर्जेन्टीना महिला हॉकी टीम ने पिछले दो आलंपिकों में क्रमशः रजत पदक व कांस्य पदक प्राप्त किया, लेकिन पहले स्थान पर कभी नहीं आईं, यह एक बड़े खेद की बात है। इसलिये इस लक्ष्य को पाने के लिए अर्जेन्टीना टीम ने पहले से ही पेइचिंग आलंपिक की तैयारी शुरु कर दी। सुश्री पाल्मा ने कहा कि, बेशक प्रशिक्षक, तकनीकी निर्देशक व सभी खिलाड़ियों की दृष्टि से यह देखा जा सकता है कि इस बार हमारा लक्ष्य स्वर्ण-पदक प्राप्त करना है। हालांकि हम जानते हैं कि यह एक बहुत मुश्किल काम है, लेकिन मेरे ख्याल से हमारी टीम के पास यह क्षमता है। सभी खिलाड़ी अपनी पूरी कोशिश करेंगे, और स्वर्ण-पदक प्राप्त करना हमारा सब से बड़ा सपना है।

हालांकि अर्जन्टीना महिला हॉकी टीम बहुत शक्तिशाली है, पर सुश्री पाल्मा के विचार में विश्व की शक्तिशाली टीमों का स्तर बराबर है। हमें बहुत सी शक्तिशाली टीमों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की मई में आयोजित जर्मन महिला हॉकी चैंपियनशिप में हमारी टीम ने स्वर्ण-पदक प्राप्त किया, लेकिन यह हमारे लिये केवल एक प्रोत्साहन है। अगर हम आलंपिक का स्वर्ण-पदक प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमें और ज्यादा कोशिश करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि, मेरे ख्याल से हमारी प्रतिस्पर्द्धी टीम हॉलैंड, जो विश्व के पहले स्थान पर रही, जर्मनी, आस्ट्रेलिया व चीन की टीमें हैं। इधर के कई वर्षों में चीनी टीम ने बहुत प्रगति दिखाई है। अब वह विश्व के छठे स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है। इन सभी टीमों के स्वर्ण-पदक प्राप्त करने की संभावना होगी।

सुश्री पाल्मा के अनुसार क्योंकि अर्जेन्टीना टीम ने पिछले साल की जुलाई व अगस्त के दौरान चीन की यात्रा की थी, इसलिये वातावरण के अनुकूल बनने और समय के अंतर की बड़ी समस्या नहीं होगी। और वह प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बुरा प्रभाव भी नहीं डालेंगी। उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि हॉकी मैदान के सामने ही आलंपिक गांव है, इसलिये खिलाड़ियों को आने-जाने में भी कोई तकलीफ़ नहीं होगी। साथ ही उन्होंने पेइचिंग आलंपिक की तैयारी कार्य की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि आलंपिक व्यायामशालाएं बहुत बढ़िया हैं। पिछले वर्ष जब हमने चीन की यात्रा की थी, तो हॉकी मैदान बन चुका था। क्योंकि मैं टीम की अध्यक्षा हूं, इसलिये हर दिन मुझे आलंपिक आयोजन कमेटी को इन्टरव्यू देना पड़ता था। उन्होंने मुझ से पूछा कि कौन से सुधार किये जाने चाहिंए। इस के अलावा मैंने देखा कि सभी प्रबंध व तैयारी कार्य बहुत अच्छी तरह से किया गया है।

सुश्री पाल्मा व अर्जन्टीना महिला हॉकी टीम की लड़कियों ने इस वर्ष दूसरी बार चीन की यात्रा की। पहली चीन यात्रा के अनुभव की चर्चा में सुश्री पाल्मा ने कहा कि, उस समय हम सभी लोगों ने अच्छी तरह से समय का उपयोग किया। चीन की संस्कृति व इतिहास को भी जाना। क्योंकि हम जानते हैं कि इस वर्ष आलंपिक के दौरान हमारे पास चीन को अच्छी तरह से जानने के लिये शायद समय नहीं होगा, इसलिये पिछले वर्ष हमने मौके का लाभ उठा कर लंबी दीवार, थ्येन आन मन चौक, कुकूंङ अजायबघर व समर पैलेस की यात्रा की, जिससे हमने इस सहस्त्र वर्ष की सभ्यता वाले देश को पूरी तरह से समझने का प्रयत्न किया।

दोस्तो, सुश्री पाल्मा के अलावा हमारे संवाददाता ने अर्जेन्टीना खेल राज्य सचिव श्री क्लौदिओ मोर्रेसी से भी इन्टरव्यू लिया। वे पेइचिंग आलंपिक के उद्घाटन समारोह में उपस्थित अर्जन्टीना के सब से उच्च स्तरीय अधिकारी होंगे। श्री मोर्रेसी को इस बात पर बड़ा विश्वास है कि अर्जन्टीना का आलंपिक प्रतिनिधि मंडल पेइचिंग आलंपिक में सफलता प्राप्त कर सकेगा। और उन्होंने चीन में खेल-कूद के विकास की पुष्टि भी की।

हाल ही में कुल 180 खिलाड़ी अर्जेन्टीना आलंपिक प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए हैं । प्रतिनिधि मंडल का पैमाना एथेंस आलंपिक के बराबर ही है। लेकिन खिलाड़ियों की शक्ति व अर्जेन्टीना सरकार द्वारा दी गयी पूंजी पिछले आलंपिक से ज्यादा है। अर्जेन्टीना खेल राज्य सचिव श्री मोर्रेसी ने कहा कि, मेरे ख्याल से अर्जेन्टीना सरकार ने इस बार के आलंपिक के तैयारी कार्य में अपना कर्तव्य पूरी तरह से निभाया है। और खिलाड़ियों ने एक अच्छे वातावरण में प्रशिक्षण लिया है। वर्ष 2004 से वर्ष 2008 तक पिछली सरकार की अपेक्षा वर्तमान सरकार ने चौगुनी पूंजी दी है।

अब अर्जेन्टीना आलंपिक प्रतिनिधि मंडल के खिलाड़ी प्रशिक्षण में व्यस्त हैं। हालांकि अर्जेन्टीना के खेल विभाग ने पेइचिंग आलंपिक में पदक प्राप्त करने का निश्चित लक्ष्य तय नहीं किया है, लेकिन बहुत से खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को आशा है कि अर्जेन्टीना प्रतिनिधि मंडल इस बार अपने इतिहास में सब से अच्छी उपलब्धि प्राप्त कर सकेगा।

श्री मोर्रेसी एक व्यवसायिक फुटबाल खिलाड़ी थे, इसलिये वे खेल व मानव के बीच के घनिष्ठ संबंधों को खूब समझते हैं। उन्होंने अपनी ओर से किसी खिलाड़ी पर कभी दबाव नहीं डाला। और वे चीन की देश व्यापी कसरत करने की धारणा से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि, अर्जेन्टीना लोगों को खेल-कूद का बड़ा शौक है। और विश्व खेल मंच पर अर्जेन्टीना भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। खास तौर पर कुछ सामूहिक इवेंटों में, जैसे फुटबाल व बास्केटबाल। मुझे लगता है कि आलंपिक ने एक अच्छा मौका दिया है और एक पुल की स्थापना भी की है, जिससे विश्व की जनता एक दूसरे को समझ सकती है, हजारों बच्चे, युवा व प्रौढ़ घनिष्ठ रूप से खेल-कूद के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। और पूरा समाज एक स्वस्थ स्थिति में विकसित हो सकता है।

इन्टरव्यू में श्री मोर्रेसी ने चीन में आलंपिक व्यायामशालाओं के निर्माण पर संतोष प्रकट किया। और आलंपिक के प्रति उन्होंने अपनी आशा भी जतायी कि, मैं आलंपिक के आयोजन से पहले अन्य देशों के तैयारी कार्य का सम्मान करता हूं। मुझे आशा है कि मेजबान देश के प्रति आलंपिक को न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्द्धा में अपना खेल-मूल्य दिखाना चाहिए। साथ ही खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिताओं में लगातार अपने को चुनौती दे कर सब से अच्छी उपलब्धि प्राप्त करनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि चीन सफलता के साथ आलंपिक का आयोजन कर सकेगा। आशा है इस बार का आलंपिक शांति, मैत्री व एकता का एक बड़ा समारोह बन सकेगा। (चंद्रिमा)