2008-07-29 19:35:39

चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी ने भूकंप मुकाबला व राहत कार्य के 15 अरब 80 करोड़ से ज्यादा चीनी य्वान की धनराशि व सामान को स्वीकार किया

चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष फड़ं फेई य्वन ने 29 तारीख को कहा कि 27 जुलाई के 18 बजे तक, चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी ने कुल मिलाकर देश विदेश के 15 अरब 80 करोड़ से ज्यादा चीनी य्वान की धनराशि व सामान को स्वीकार किया है ।

सुश्री फडं फेई य्वन ने उसी दिन पेइचिंग में आयोजित चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी के भूकंप मुकाबला व राहत कार्य के आदर्श समूहों व निजी व्यक्तियों को इनाम देने वाले सम्मेलन में कहा कि अब सोसाइटी ने चीन के स्छ्वान, कान सू , शान शी, युन्नान और क्वेई च्यो आदि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 5 अरब से ज्यादा चीनी य्वान मूल्य वाली धनराशि व सामान भेजा है।

उसी दिन के सम्मेलन में हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की रेड क्रॉस सोसाइटी, मकाओ रेड क्रॉस सोसाइटी और थाईवान रेड क्रॉस सोसाइटी को भूकंप मुकाबला व राहत कार्य के विशेष योगदान के लिए पुरस्कार दिया गया। (श्याओयांग)