2008-07-29 18:21:39

आलंपिक की पवित्र मशाल रिले हपेइ प्रांत के शच्याच्वांङ शहर में समाप्त

आलंपिक की पवित्र मशाल रिले 29 तारीख से मध्य चीन के हपेइ प्रांत में तीन दिन चलेगी। उसी दिन मशाल रिले की दौड़ हपेइ प्रांत की राजधानी शच्याच्वांङ में संपन्न हुई ।

शच्याच्वांङ में सुबह आठ बजे, मशाल रिले की शुरूआती रस्म शी बाइ फो स्मृति-भवन के चौक में आयोजित हुई । पहली मशाल धारक चीन की पूर्व मशहूर गोला फेंक खिलाड़िन, राष्ट्रीय महिला गोला फेंक टीम की वर्तमान प्रमुख प्रशिक्षक सुश्री ली मेइ सू हैं। वहां मशाल रिले की कुल लंबाई 9.3 किलोमीटर है। कुल 188 मशाल धारकों ने इस में भाग लिया। अंत में वह हपेइ व्यायामशाला तक पहुंची। वर्ष 2000 के सिडनी आलंपिक में निशानेबाज़ी के चैंपियन छै या लिन ने अंतिम मशाल धारक के रूप में अग्निकुंड को प्रज्ज्वलित किया।

जुलाई की 29 तारीख से 31 तारीख तक आलंपिक की पवित्र मशाल रिले क्रमशः हपेइ प्रांत के शच्याच्वांङ, छीनह्वांगडौ व थांगशान में होगी। (चंद्रिमा)