2008-07-28 16:12:33

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले 28 जुलाई को हनान प्रांत के एनयांग शहर में समाप्त हुई।

28 जुलाई की सुबह लगभग नौ बजकर 45 मिनट पर, पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले हनान प्रांत के एनयांग शहर में समाप्त हुई।

एनयांग में मशाल रिले की लम्बाई 5.91 किलोमीटर है। कुल 208 मशाल धारकों ने एनयांग की ऑलंपिक मशाल रिले में भाग लिया।

एनयांग हनाई प्रांत मशाल रिले का अंतिम पड़ाव है। 29 से 31 जुलाई तक ऑलिंपिक मशाल हपेई प्रांत में आयोजित होगी। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040