2008-07-28 14:52:06

ओलम्पिक स्टेडियम का दौरा: हैंड बाल व स्कीट शूटिंग

पेइचिंग 2008 ओलम्पिक हैंड बाल प्रतियोगिता पेइचिंग ओलम्पियाड व्यायाशाला केन्द्र में आयोजित होगा।

पेइचिंग ओलम्पयाड व्यायामशाला केन्द्र 1987 में निर्मित हुआ था, इस व्यायामशाला केन्द्र के भीतर खेल स्टेडियम व इंडोर खेल स्टेडियम ,जिम्नेजीयम आदि मध्यम व बड़े खेल स्टेडियम स्थित हैं। पेइचिंग ओलम्पिक के लिए पेइचिंग ओलम्पियाड व्यायामशाला केन्द्र का विशेष रूप से पुनर्निर्माण किया गया। ओलम्पियाड व्यायामशाला केन्द्र के पूर्वी द्वार से अन्दर जाने के बाद, आप पहले इंडोर ओलम्पिक खेल स्टेडियम, जिम्नेजीयम देखेगें, इस स्टेडियम का कुल निर्माण क्षेत्रफल 30 हजार वर्ग मीटर है, इस स्टेडियम में 5700 से अधिक दर्शक बड़े आराम से मैच देख सकते हैं। स्टेडियम का रंग मुख्य तौर से सफेद चांदी रंग से सुसज्जित किया गया है, परम्परागत चीनी शैली की छत ने इस स्टेडियम को ढक रखा है, चीनी शैली से भरपूर रूप से सुसज्जित ओलम्पियाड व्यायामशाला केन्द्र के अधीन का यह खेल स्टेडियम ओलम्पिक व्यायामशाला केन्द्र की एक परम्परागत व आधुनिक डिजाइन से निर्मित द्योतक इमारत है।

इस ओलम्पियाड व्यायामशाला केन्द्र में पेइचिंग ओलम्पिक के समय यहां पर ओलम्पिक की पांच आधुनिक इवेन्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 1989 में पेइचिंग ने यहां पर 11 वें एशियाड खेल का आयोजन करने के लिए इस विशाल व्यायामशाला केन्द्र का निर्माण करना शुरू किया था। उस समय इस व्यायामशाला केन्द्र का कुल क्षेत्रफल केवल 20 हजार वर्ग मीटर था और मात्र 18 हजार दर्शक सींटे। पेइचिंग 2008 ओलम्पिक के लिए पेइचिंग व्यायामशाला केन्द्र का पुनर्निर्माण शुरू हुआ । पुनर्निर्माण के बाद उक्त ओलम्पियाड व्यायामशाला केन्द्र का कुल क्षेत्रफल 37 हजार वर्ग मीटर तक जा पहुंचा और फिलहाल इस केन्द्र में कुल 40 हजार दर्शक बड़े आराम से मैच देख सकते हैं। व्यायामशाला केन्द्र के क्षेत्रफल के विस्तार होने के साथ यहां पर मानव को जगह जगह सुविधा प्रदान करने पर भी बड़ा ध्यान दिया गया है, इस व्यायामशाला केन्द्र में विश्व की उच्च कोटि का स्वंयचलित जल सिंचाई व्यवस्था समेत अग्नी अलर्ट व सुरक्षा निगरानी आदि व्यवस्था भी कायम किए गए हैं, इस स्टेडियम में मैच की जरूरत के लिए खाली स्थानों का बन्दोबस्त भी किया गया है, दर्शकों की संख्या में वृद्धि को देखते यहां अतिरिक्त सीटों व स्थानों को भी सुरक्षित रखा है, जरूरत पड़ने के समय यहां पर कहीं ज्यादा सींटो का बन्दोबस्त किया जा सकता है। इस बार के स्टेडियम के विस्तार निर्माण के दौर में खास तौर से इस स्टेडियम के लिए 144 स्तंभ लगाए गए हैं, जो संतुलन रूप से विभिन्न जगहों में स्टेडियम को मजबूती से जोड़े हुए हैं और परीक्षण से पता चला है कि 144 स्तंभ लगाने से यह स्टेडिम रिएक्टर पैमाने पर 8 श्रेणी भूंकप का मुकाबला करने में पूरी तरह सक्षम है। अन्ततः इस की सुरक्षा स्थिति बहुत ही संतोषजनक है।

श्रोताओ, पेइचिंग के पश्चिम उपनगर के हरियाली से भरे पहाड़ तले एक खुश्बूदार ताजा हवा से भरपूर एक जगह हैं, इस मनमोहक व सुन्दर दृश्यों की लपेट में पेइचिंग ओलम्पिक स्कीट शूटिंग स्टेडियम समाया हुआ हैं। वर्ष 1955 में इस शूटिंग स्टेडियम की स्थापना के बाद, यह जगह चीनी राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ियों का मुख्य प्रशिक्षण केन्द्र बना रहा है। पेइचिंग 2008 ओलम्पिक की स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता इस स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शूटिंग खिलाड़ी यहां पर अपनी शूटिंग की माहिरता प्रदर्शित करेगें।

पेइचिंग ओलम्पिक स्कीट शूटिंग का कुल क्षेत्रफल 6170 वर्ग मीटर है, ओलम्पिक स्कीट शूटिंग के दौरान यहां पर 5000 से अधिक दर्शक शूटिंग प्रतियोगिता का आन्नद उठा सकते हैं। इन में एक हजार स्थायी सींटे हैं और चार हजार अस्थायी सींटे । मार्च 2006 में इस का पुनर्निर्माण शुरू हुआ और अगस्त 2007 को इस का निर्माण पूरा हो गया। स्टेडियम के पुनर्निर्माण के दौर में एक ऐसी घटना घटी जिस से सभी निर्माणकर्ता व निर्माता ताज्जुब में रह गए। 2006 की 7 मई की सुबह पांच बजे, स्कीट शूटिंग का पुनर्निर्माण का एक नया दिन शुरू हुआ, जब परियोजना के डिजाइनर व इन्जीनीयर वहां पहुंचे तो देखा कि सभी विभाग के निर्माणकर्ता बड़ी लगन से एक भरी भीड़ में कुछ देख रहे थे। नजदीक आने के बाद मालूम हुआ कि मजदूर एक बड़े खडडे को घेरे हुए हैं, यह जानने के लिए हमारे निर्माता बहुत बैचेन थे कि आखिर यहां पर क्या घटना घटी है, पास आने के बाद हमारे निर्माताओं ने अपनी उंगली दांतो में दबी दी, उन्होने देखा कि इस खडडे में एक करीब 50 वर्ग मीटर की एक कब्र रखी हुई है, और इस कब्र के बीच 180 सेन्टीमीटर उंचा संगमरमर का एक ग्रेव स्टोन खड़ा हुआ है और इस संगमरमर पत्थर पर फूलों के अनेक चित्र अंकित किए गए हैं, और तो और कब्र के आस पास अनेक चांदी के बर्तन, सोने के साजसामान आदि अनमोल वस्तुए सजा के रखी हुई हैं। हमारे निर्माताओं ने तुरन्त यह अन्दाजा लगाया कि यह एक प्राचीन जमाने की समाधि है और फौरन सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो को इस की खबर पहुंचायी। जब पेइचिंग के आर्कीओलीजी के लोग स्कीट शूटिंग स्थल में पहुंचे तब पता चला कि यहां पर एक नहीं कुल मिलाकर छोटी बड़ी 100 से अधिक कब्रें हैं , इन कब्रों का फैलाव क्षेत्रफल 20 हजार से अधिक वर्ग मीटर नापा गया।

इतने बड़े प्राचीन कब्रिस्तान को खोदना कोई आसान काम नहीं है, इस के खोदने का समय शायद स्कीट शूटिंग के पुनर्निर्माण पर भारी प्रभाव डाल सकता है। क्यों कि 20 हजार वर्ग मीटर में फैले इस प्राचीन कब्रिस्तान क्षेत्रफल में पुनर्निर्माण के काम को कई महीनों तक स्थगित करना पड़ सकता है, लेकिन हजारों साल पुराने इस अनमोल प्राचीन अवशेष के आगे किसी भी काम को कुछ समय तक रूकना भी अनिवार्य और अवश्यक है , यह सभी निर्माताओं व मजदूरों का मतैक्य बना रहा है। आखिरकार पेइचिंग आर्कीओलोजी प्रतिष्ठान के विशेषज्ञों के अथक प्रयासों से न केवल इस अनमोल अवशेषों को सुरक्षित रखा गया और इस कब्रिस्तान की पूरी खुदाई का काम भी सुचारू रहा, चन्द महीनों में पूरा अवशेष की खुदाई का काम समाप्त हो गया। बाद में पता चला कि स्कीट शूटिंग स्थल में चीन के मिंग राजवंश के जमाने के कुल 179 समूह कब्रों को खोदा गया और कई हजार मूल्यवान व अनमोल अवशेषों का पता लगाया गया, इन में कांस्य सिक्के, चांदी व सोने के बर्तन व सौन्दर्य कलाकृतियां आदि शामिल हैं, वर्तमान इन अवशेषों को चीन की राष्ट्रीय द्वितीय श्रेणी में सुरक्षित रखा गया हैं। श्रोताओ, पेइचिंग ओलम्पिक स्कीट शूटिंग स्टेडियम अब एक ऐसी जगह मानी जाती है, जो ओलम्पिक की गौरवता को निखारने के साथ चीन के प्राचीन महान इतिहास की भी याद दिलाती है। पेइचिंग ओलम्पिक स्कीट शूटिंग स्टेडियम में लोग हमेशा चीन के पांच हजार साल पुराने इतिहास की झलक का अहसास कर सकते हैं।