2008-07-28 11:16:35

संघर्ष की परम्परा ऑलंपिक में रहे

माओरी नृत्य न्यू जीलैंड के आदि वासियों का परम्परागत नृत्य है। अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल,फ़ुटबॉल और रग्बी मैच शुरु होने के पहले न्यू जीलैंड के खिलाड़ी अक्सर माओरी नृत्य करते हैं।

"इस प्रकार के नृत्य का लक्ष्य है विपक्षी को बताना कि हम में तुम्हें विफल करने की शक्ति है। "

वे चीन में स्थित न्यू जीलैंड के राजदूत श्री टोनी ब्रॉउन हैं। वे खेल में रुचि रखते हैं और न्यू जीलैंड की खेल परम्परा से बहुत प्यार करते हैं।

"न्यू जीलैंड के व्यक्ति आशा करते हैं कि सब खिलाड़ी हरसम्भव प्रयास करें और वे संकोची हैं इसलिए वे यह नहीं कहेंगे कि हम सर्वोत्तम हैं वे कहेंगे कि हम हरसम्भव प्रयास करेंगे।"

"न्यू जीलैंड में ऑलंपिक को पसंद किए जाने का कारण है ऑलंपिक हमें विश्वस्तीय खिलाड़ियों के साथ मैच करने का अवसर देता है"

श्री ब्रॉउने ने कहा कि ऑलंपिक में भाग लेना बहुत न्यू जीलैंड व्यक्तियों का सपना है। वर्ष 1960 रोम ऑलंपिक में 5000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण-पदक विजेता श्री हल्बर्ग को न्यू जीलैंड में सर्वोच्च सम्मान दिया गया है।

"श्री हल्बर्ग के लिए स्वर्ण पदक हासिल करना 48 साल पहले का सपना है,लेकिन उन की प्रतिष्ठा उच्च है। उन का जन्म गरीब कुटुम्ब में हुआ। वे व्यावसायिक खिलाड़ी नहीं थे,लेकिन कठोर व्यायाम करते थे,अंत में रोम में उन्होंने सब विपक्षियों को विफल किया।"

इस साल के अगस्त में न्यू जीलैंड 320 व्यक्तियों से गठित प्रतिनिधि मंडल को पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने के लिए भेजेगा। 40 लाख की आबादी वाले द्वीप देश के लिए यह एक बड़ा काफिला होगा।

"हमारे खिलाड़ी रोइंग,कयक और घुड़सवारी की प्रतियोगितों में जबरदस्त हैं और अन्य प्रतियोगितों में हमें स्वर्ण-पदक मिला है, पिछले ऑलंपिक की ट्रिअथलोन (Triathlon)प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक विजेता दोनों न्यू जीलैंड के व्यक्ति थे।"

इस साल न्यू जीलैंड ऑलंपिक फ़ुटबॉल टीम को क्वोलिफ़ाइर (qualifier) में जीतने के बाद ऑलंपिक की टिकट मिली,यह पहली बार है। न्यू जीलैंड ऑलंपिक फ़ुटबॉल टीम ऑलंपिक के उद्धाटन समारोह की पूर्वसन्ध्या में चीन ऑलंपिक फ़ुटबॉल टीम के साथ मैच खेलेगी। इस मैच के प्रति श्री ब्रॉउने ने कहा कि मैच के समय सकारात्मक रवैया सब से महत्वपूर्ण है।

"मैं आशा करता हूँ कि न्यू जीलैंड टीम विजयी हो सकेगी,लेकिन चीन की टीम के साथ मैच खेलना कठिन है,क्योंकि यह मैच चीन का पहला मैच होगा। न्यू जीलैंड ती टीम शक्तिशाली नहीं है,इसलिए मैच के परिणाम के लिए हमें सच्चाई का सामना करना पड़ेगा। मुझे विश्वास है कि विजय के लिए न्यू जीलैंड जरूर सकारात्मक रुप से खेलेगा।"

फ़ुटबॉल के अलावा,स्पोर्ट्स फ़ैन राजदूत ने दूसरे मैचों और ऑलंपिक से जुड़ी अन्य खबरों पर ध्यान दिया है ,क्योंकि पेइचिंग के लिए उन की विशेष भावना है। 30 साल से भी पहले श्री ब्रॉउन पहली बार पेइचिंग आए थे। उन्होंने कहा:

"उस समय पेइचिंग की आबादी 55 लाख थी, सब से ऊँची इमारत संभवतः पेइचिंग होटल थी। पहले दिन मैंने चांगअन सड़क पर चलते हुए देखा कि घोड़ा गाड़ी की संख्या वाहनों की संख्या से अधिक थी।"

चार साल पहले, राजदूत के सत्ता में आते समय, पेइचिंग त्वरित विकास वाले काल में था। श्री ब्रॉउन ने कहा कि ऑलंपिक व्यायामशाला से "पेइचिंग स्पीड"को देखा जा सकता है:

"व्यायामशाला की स्थापना करना एक बड़ी प्रक्रिया है,सब काम उद्धाटन समारोह से पहले कई महीनों में सुचारू रूप से समाप्त हुए हैं। राष्ट्रीय खेल स्टेडियम—बर्ड नैस्ट और राष्ट्रीय तैराकी व्यायामशाला—वाटर क्यूब अंतरराष्ट्रीय चिह्न बन गए हैं"

अपनी भूगोल श्रेष्ठता को लेकर, न्यू जीलैंड हर साल बहुत बड़े स्पोर्ट्स मैच जैसे गोल्फ़,गाड़ी रैली और सेलिंग प्रतियोगिता आदि मैच आयोजित करता है। स्पोर्ट्स मैच आयोजित करना लाभदायक है, श्री ब्रॉउन ने कहा:

"हम अधिकांश खिलाड़ियों की स्थिति जानते हैं और उन का समादर करते हैं,स्पोर्ट्स मैच हमारे देश की जागरूकता बढ़ा सकता है।"

अंत में श्री ब्रॉउन ने कहा:

"मैं आशा करता हूँ कि मैं एक दर्शक के रुप में अद्भुत ऑलंपिक मैच देख सकूंगा,सिर्फ़ न्यू जीलैंड के मैच ही नहीं,मैं विश्व में सब से अच्छे खिड़ालियों के मैच देखूंगा। यह उत्तेजित है।"