2008-07-27 17:00:49

तिब्बत किसानों व चरवाहों के व्यवसायिक तकनीक प्रशिक्षण के लिए 60 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी डालेगा

तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार की दफ्तर द्वारा हाल में जारी एक योजनानुसार, वर्ष 2008 से 2015 तक तिब्बत किसानों व चरवाहों के व्यवसायिक तकनीक प्रशिक्षण के लिए 60 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी डालेगा।

हाल में तिब्बत में व्यवसायिक तकनीक प्रशिक्षण लेने वाले किसानों व चरवाहों की संख्या वहां की कुल किसानों व चरवाहों की जन संख्या का लगभग 1 प्रतिशत भाग बन गयी है। व्यवसायिक तकनीक की क्षमता के अभाव के कारण अधिकांश किसानों व चरवाहों को विवश होकर सरल शारीरिक श्रम करना पड़ता है, जिस से उन की आमदनी में वृद्धि आने और उन की जीवन स्थिति के सुधरने पर प्रभाव पड़ा है।

योजना में बताया गया कि तिब्बत भावी सात वर्षों में 4 लाख किसानों व चरवाहों को प्रशिक्षित करेगा और तिब्बत विभिन्न किस्मों के व्यवसायिक तकनीक प्रशिक्षण भी कराएगा, ताकि 3 लाख 50 हजार किसानों व चरवाहों को गैर कृषि उद्योग चलाने और शहरों व कस्बों में स्थानांतरण की क्षमता उपबल्ध हो सके।(श्याओयांग)