2008-07-26 16:58:16

रूसी राष्ट्रपति के प्रतिनिध ने पुर्नस्वास्थय के लिये रूस गये स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्र के चीनी छात्रों से भेंट की

दूरपूर्वी संघीय क्षेत्र स्थित रूसी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि साफोनोव ने 26 जुलाई की सुबह को वलाडिवोस्टोक के बाल केंद्र में पुर्नस्वास्थय के लिये रूस गये स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्र के 364 चीनी छात्रों से भेंट की और कामना की कि वे यथाशीघ्र ही स्वस्थ होंगे।

वलाडिवोस्टोक ने बाल केंद्र के जिम्मेदार व्यक्ति से चीनी छात्रों के खाने व रहने की स्थिति की जानकारी ली और केंद्र से छात्र की पूरी तरह देखभाल करने का आग्रह भी किया।(रूपा)