चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्यैन श्याओ ने 24 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन तिब्बती समस्या पर संबंधित देशों के आवश्यक व न्यायपूर्ण कदम का समर्थन करता है और इस की प्रशंसा भी करता है।
यह बात श्री ल्यू च्यैन श्याओ ने संवाददाताओं द्वारा पूछे गये इस सवाल का जवाब देते हुए कही ,कि नेपाली पुलिस ने हाल में चीन विरोधी कार्यवाई करने वाले तिब्बती स्वतंत्रता तत्वों को गिरफ्तार कर लिया है।
श्री ल्यू च्यैन श्याओ ने बताया कि कुछ तिब्बती स्वाधीनता तत्वों ने नेपाल आदि पड़ोसी देशों में निरंतर कुछ हिंसा व धमकी के हथकंडे अपनाए हैं और संबंधित देशों में स्थित चीनी दूतावासों पर हमला किया है, ताकि चीन को नुकसान पहुंचे और तिब्बत को चीन की प्रादेशिक भूमि से अलग करने की कुचेष्टा सफल हो।
श्री ल्यू च्यैन शाओ ने तिब्बती समस्या पर चीन के मैत्रीपूर्ण देशों ने अनेक बार यह दोहराया कि वे अपने देश की प्रादेशिक भूमि पर चीन के कल्याण को नुकसान पुहंचाने वाली घटना नहीं होने देंगे, जिस के प्रति चीन आभार प्रकट करता है।(श्याओयांग)