दुनिया की सब से बडी घाटी यरुजम्बू पर्यटन क्षेत्र 24 जुलाई को औपचारिक रूप से खुला है। चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की पर्यटन कंपनी ने 35 करोड़ य्वान की पूंजी लगाकर इस का विकास किया है, जो चीन में सबसे बड़ा पारिस्थितिकी पर्यटन क्षेत्र है।
यरुजम्बू घाटी पर्यटन क्षेत्र तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिनची क्षेत्र में स्थित है, जिसकी कुल लम्बाई 130 किलोमीटर है। (ललिता)