2008-07-23 18:06:03

तिब्बत ग्रामीण व चरागाह क्षेत्रों के पर्यावरण संरक्षण पर जोर देगा

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से मिली खबर के अनुसार आगामी कुछ सालों में तिब्बत ग्रामीण व चरागाह क्षेत्रों के पर्यावरण संरक्षण पर जोर देगा और किसानों व चरवाहों का जीवन व उत्पादन पर्यावरण सुधारेगा।

योजनानुसार 2010 तक तिब्बत पेय जल की पाईप निर्माण आदि योजनाओं के जरिये 10 लाख 70 हजार किसानों व चरागाहों के पेय जल सवाल को कारगर रूप से सुलझाएगा। इस के साथ उचित क्षेत्रों में जल ऊर्जा व सूर्य ऊर्जा आदि स्वच्छ ऊर्जा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि परंपरागत ऊर्जा पर निर्भरता कम हो सके।(रूपा)