पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले 23तारीख को पूर्वी चीन के शान तुंग प्रांत की राजधानी ची नान शहर में आयोजित हुई ।
शान तुंग में मशाल रिले दौड की कुल लंबाई 13.5 किलोमीटर है ,जिस में 243 मशालधारकों ने भाग लिया ।चीनी बास्किटबाल टीम के सहायक कोच कुंग शो पिन प्रथम मशाल धारक थे ।
ची नान चीन में प्रचुर झरनों के शहर के कारण मशहूर है ।वहां कुल मिलाकर 700 से ज्यादा प्राकृतिक झरनें हैं ,जिन में से सब से मशहूर बो थू छुएं शहर के केंद्र में स्थित है ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |