2008-07-23 10:14:31

वर्तमान में बस में हुए बम विस्फोट का मामला तिब्बत-स्वतंत्रता के पक्षधर से संबंधित होने या पेइचिंग ऑलंपियाड के खिलाफ होने का कोई सबूत नहीं है

चीनी मुख्य समाचार पत्र जन-दैनिक की 23 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार खुन मिंग शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के अध्यक्ष श्री दू मिन ने 22 तारीख को कहा कि वर्तमान में 21 जुलाई को हुआ बस बम विस्फोट का मामला तिब्बत-स्वतंत्रता के पक्षधर से संबंधित होने या पेइचिंग ऑलंपियाड के खिलाफ होने का कोई सबूत नहीं है।

खुन मिंग शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो में उसी दिन शाम को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में श्री दू मिन ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा विभाग निकट भविष्य में इस मामले को निपटाने में सक्षम है। 

 21 तारीख को खुन मिंग शहर में दो बसों में बम विस्फोट हुआ , जिससे 2 लोग मारे गए और अन्य 14 घायल हुए हैं।

(वनिता)