अंतरराष्ट्रीय खेल कूद मंच में रूस सब से बडी शक्तियों में से एक माना जाता है।कुछ विश्लेषकों के विचार में सिर्फ रूस चौतरफा तौर पर अमरीका का मुकाबला कर सकता है। पेइचिंग ऑलंपिक नजदीक है और रूसी खेल प्रतिनिधि मंडल अंतिम दौर की तैयारी कर रहा है ।
रूसी ऑलंपिक समिति के उपाध्यक्ष व रूसी ऑलंपिक प्रतिनिधि मंडल के नेता व्लाडिमिर वासिन ने हाल ही में हमारे संवाददाता के साथ एक बातचीत में कहा कि 468 खिलाडी रूस की ओर से पेइचिंग ऑलंपिक के 23 बडे खेलों की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे ।प्रशिक्षकों ,डाक्टरों ,तकनीकी व्यक्तियों आदि व अन्य कर्मचारियों को मिलाकर रूसी ऑलंपिक खेल प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों की कुल संख्या 850 के आसपास होगी ,जो पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाले सब से बडे खेल प्रतिनिधि मंडलों में से एक होगा ।
श्री ब्लाडिमिर वासिन के अनुसार ऑलंपिक तैयारी के अंतिम दौर में समय के अंतर व पेइचिंग की जलवायु के अनुरूप होने के लिए रूसी खिलाडी विभिन्न क्षेत्रों में अभ्यास करेंगे ,जैसे मास्को ,सर्बिया ,सुदूर पूर्वी क्षेत्र व इत्यादि ।श्री वासिन ने कहा कि रूसी खेल प्रतिनिधि मंडल आम तौर पर पेइचिंग जाकर प्रतियोगिताओं में भाग लेने को तैयार है ।पेइचिंग ऑलंपिक में रूस के लक्ष्य की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा ,रूसी टीम पदक तालिका में पहले तीन स्थान में शामिल होने की कोशिश करेगी ।रूस का मुख्य प्रतिद्वंदी अमरीका और चीन है ।मुझे आशा है कि पेइचिंग ऑलंपिक में रूसी खिलाडियों की उपल्बधियां एथेंस ऑलंपिक से बेहतर होंगी ।
रूसी ऑलंपिक समिति के अलावा रूसी सरकार की भी ऑलंपिक की तैयारी पर कडी नजर है ।इस मई में रूसी खेल ,पर्यटन , व युवा मंत्री मुटको ने हाल ही में रूस के विभिन्न अभ्यास अड्डों पर जाकर ऑलंपिक की तैयारी कर रहे खिलाडियों को देखा । उन्होंने कहा ,रूस में खेल तेजी से विकसित हो रहे हैं।अधिकाधिक लोग खेलों पर ध्यान देने लगे हैं।हमारे खिलाडी अब बहुत कठोर अभ्यास कर रहे हैं ताकि पेइचिंग ऑलंपिक में वे श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रूस की खेल शक्ति दिखा सकें ।इस लिए मैं अपील करता हूं कि पेइचिंग जाने वाले लोग व टी वी के दर्शक सक्रियता से हमारे खिलाडियों का समर्थन करेंगे ।
इधर कुछ सालों में रूसी अर्थतंत्र के तेज विकास के साथ रूसी सरकार ने खेल कार्य को बडी वित्तीय सहायता दी है ।रूस की आशा है कि आर्थिक पुनरूत्थान के साथ-साथ खेल कूद का पुनरूत्थान भी होगा ।इस लिए रूसी खिलाडियों के लिए पेइचिंग ऑलंपिक का खासा महत्व है ।श्री मुटको ने इस जून के अंत में संसद में ऑलंपिक की तैयारी का परिचय देते हुए कहा कि रूसी सरकार पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी के लिए विशेष तौर पर 12 अरब रूबल यानी 50 करोड से अधिक अमरीकी डालर का अनुदान करेगा ।उन्होंने कहा कि रूसी सरकार पेइचिंग ऑलंपिक में पदक विजयताओं को बडा इनाम देगी ।
उधर ,रूसी संवाददाता भी पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी कर रहे हैं ।प्रारंभिक आंकडों के अनुसार पेइचिंग ऑलंपिक की रिपोर्टिंग करने वाले रूसी संवाददाताओं की संख्या 500 होगी ,जो रूसी खिलाडियों की संख्या के बराबर है ।ये संवाददाता न सिर्फ बडे मीडिया से हैं ,बल्कि बहुत स्थानीय मीडिया के भी हैं ।500 संवाददाताओं में से सिर्फ 94 औपचारिक रूप से पंजीकृत होंगे ।इस के प्रति रूसी ऑलंपिक आयोजन समिति के उपाध्यक्ष वासिन ने कहा ,खेद की बात है कि हमारे लिए पंजीकृत संवाददाताओं की संख्या बहुत कम है ।इसलिए हम एक केंद्र की स्थापना करने की सोच कर रहे हैं ताकि गैरपंजीकृत संवाददाता भी वहां काम कर सकें और रूसी जनता के लिए ऑलंपिक की ताजा खबर दें सकें ।
सूत्रों के अनुसार 29 जुलाई को रूसी राष्ट्रपति मेडवडेव क्रेमलिन भवन में रूसी खेल प्रतिनिधि मंडल को विदाई देंगे ।इस के बाद रूसी खेल प्रतिनिधि मंडल और संवाददाता क्रमश पेइचिंग रवाना होंगे ।