चीनी राजधानी संग्रहालय ने 21 जुलाई को घोषणा की कि पेइचिंग ऑलंपिक के उपलक्ष्य में वह 23 जुलाई से पांच प्रदर्शनियों का आयोजन करेगा।
सूत्रों के अनुसार पांच प्रदर्शनियों में चीन की याद---5 हजार साल की सांस्कृतिक प्रदर्शनी, पेइचिंग अवशेष प्रदर्शनी, यांगत्सी संस्कृति प्रदर्शनी, चीनी फोबडन सीटी प्रदर्शनी तथा युन्नान से आने वाले युन्नान की प्रतियोगिता भावना प्रदर्शनी शामिल है।
चीनी राजधानी संग्रहालय के उपनिदेशक याओ एन ने परिचय देते हुए कहा कि एक संग्रहालय में एक समय के भीतर पांच प्रदर्शनी आयोजित करना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर असामान्य है। यह पेइचिंग ऑलंपिक के लिये है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ऑलंपिक के दौरान चीनी संस्कृति का प्रदर्शन करना है। आशा है मौजूदा प्रदर्शनी के जरिये विदेशी चीनी संस्कृतिक से और प्यार कर सकेंगे।(रूपा)