2008-07-21 10:13:53

पेइचिंग ऑलंपिक एशिया का गर्व होगा

म्येन्मार और म्येन्मार के खेल-स्तर की बात होती है,बहुत व्यक्ति नहीं समझते हैं। पेइचिंग ऑलंपिक के प्रति म्येन्मार प्रतिनिधि मंडल ने तैयारी की है?और गंभीर प्राकृतिक आपदा के बाद म्येन्मार निर्धारित अवधि में पेइचिंग ऑलंपिक में भाग ले सकता है?इन सवालों का जवाब देने के लिए,संवाददाता ने चीन में स्थित म्येन्मार के राजदूत श्री ऊ ठेइन ल्विन का इन्टरव्यू किया। अब हमारे रेडियो के संवादाता की रिपोर्ट सुनें:

"आपसी समझ बढ़ाने के लिए सी.आर आई.चीन और म्येन्मार की जनता के बीच एक पुल है,तुम्हारे मीडिया को इन्टरव्यू देने में मैं बहुत खुश हूँ।ऑलंपिक विश्व जनता की खेल घटना है। मैं मानता हूँ कि पेइचिंग ऑलंपिक का नारा:एक संसार,एक सपना से जाहिर है कि एकता,मित्रता,प्रगति,सामंजस्य और भागीदारी की ऑलंपिक भावना,इन प्रकार की ऑलंपिक भावना जनता को और एकजुट कर सकती है।"

मिलते ही राजदूत श्री ऊ ठेइन ल्विन ने संवाददाता से ऑलंपिक के लिए अपना मत बताया। वे सैनिक थे,इसलिए उन की बातों में सैनिक की शैली दिखाई पड़ती है। उन्होंने कहा कि चीन म्येन्मार का मैत्रीपूर्ण पड़ोसी है,इसलिए म्येन्मार पेइचिंग ऑलंपिक का समर्थन करता है और सब से जबरदस्त खिलाड़ियों को भेजेगा। खेल मंत्री के नेतृत्व वाला म्येन्मार खेल मंडल ट्रैक एंड फील्ड, तैराकी, तीरंदाजी,टेक्वोनडो, कानोस, शूटिंग, जूडो और वूशू प्रतियोगितों में भाग लेगा। राजदूत श्री ऊ ठेइन ल्विन ने आशा की कि अपनी कार्यावधि के दौरान म्येन्मार खिलाड़ी ऑलंपिक पदक हासिल कर सकेंगे।

"अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए म्येन्मार खिलाड़ियों का अनुभव कम है,हालांकि ऑलंपिक पदक हासिल करना हर खिलाड़ी का सपना है, लेकिन यदि पदक हासिल नहीं कर सके,तो म्येन्मार खिलाड़ी जरूर अपना सब से अच्छा स्तर दिखाएंगे। "

श्री ऊ ठेइन ल्विन ने कहा कि हालांकि ऑलंपिक के इतिहास में म्येन्मार ने कोई पदक हासिल नहीं किया है,ईधर के सालों में म्येन्मार खेल कार्य को महत्व देता है और विदेशों के साथ आवाजाही मजबूत की है। भारोत्तोलन,वूशू, तीरंदाजी और सेपक्टक्रो आदि क्षेत्रों में म्येन्मार के खिलाड़ी दक्षिण-पूर्वी एशिया में शक्तिशाली हैं। इन के अलावा, फुटबॉल और गोल्फ में म्येन्मार की जनता रुचि रखती है।

संवाददाता ने श्री ऊ ठेइन ल्विन से पूछा कि वे खेल में रुचि रखते हैं,श्री ऊ ठेइन ल्विन ने कहा कि वे गोल्फ में रुचि रखते हैं। उन्होंने कहा कि वे जब वे युवा थे वे बास्केटबॉल और फ़ुटबॉल में रुचि रखते थे,लेकिन अब वृद्ध हैं इसलिए गोल्फ से व्यायाम कर रहे हैं। हर विकेंड में अगर कार्य में व्यस्त नहीं हैं तो वे गोल्फ से व्यायाम करते हैं।

राजदूत श्री ऊ ठेइन ल्विन ने कहा कि वे अक्सर टी.वी.खेल प्रोग्राम देखते हैं,ल्यु शियान्ग और याओ मिन्ग जैसे चीनी खिलाड़ियों को वे बहुत पसंद करते हैं।

"बास्केटबॉल खिलाड़ी याओ मिन्ग,डैविन्ग खिलाड़ी वू मिनश्या,क्वौ चिन्गचिन्ग,हडो रेस खिलाड़ी ल्यु शियान्ग और जिमनास्टिक्स खिलाड़ी चेन फ़ेई आदि खिलाड़ियों को म्येन्मार की जनता पसंद करती है।"

वर्ष 2003 में राजदूत बनने के बाद श्री ऊ ठेइन ल्विन पेइचिंग में 5 सालों से रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईधर के सालों में उन्होंने ऑलंपिक के लिए पेइचिंग में हुए परिवर्तन को देखा है,पेइचिंग शहर ज्यादा आधुनिक बना है, राष्ट्रीय खेल स्टेडियम-बर्ड नेस्ट की स्थापना की गयी है।

"ऑलंपिक के तैयारी के दौर में,मैं चीनी जनता की राष्ट्रीय भावना की प्रशंसा करता हूँ, मैं मानता हूँ कि ऑलंपिक के लिए चीनी जनता का पैशन बड़ा है।"

राजदूत श्री ऊ ठेइन ल्विन ने कहा कि वे भी चीनी जनता की मज़बूत इच्छा शक्ति की प्रशंसा करता हैं।

"वर्ष 2008 चीन में मूसलाधार वर्षा व बर्फ़बारी वाला मौसम औऱ दुर्लभ भूकंप आया है। लेकिन चीनी जनता ने मज़बूत इच्छा शक्ति से साहस के साथ विपदा की चुनौतियों का सामना किया है, खासकर भूकंप आते ही चीन के राष्ट्रीय नेता को भूकंप क्षेत्र में जाते देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ, इसलिए मैं विश्वास करता हूँ कि चीन जरूर सफल रुप से इस ऑलंपिक का आयोजन कर सकेगा। "

श्री ऊ ठेइन ल्विन ने कहा कि उन्होंने खेल का राजनीतिकरण करने को अस्वीकार किया है।

"ऑलंपिक एक खेल मैच है। राजनीतिक हितों के लिए ऑलंपिक का प्रयोग करना गलत है। मैं विश्वास करता हूँ कि चाहे कोई कठिनाई क्यों न आए,अतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन लेकर पेइचिंग ऑलंपिक जरूर सफल होगा। "

इन्टरव्यू समाप्त होने के पहले, अंत में श्री ऊ ठेइन ल्विन ने कहा

"मैं पेइचिंग ऑलंपिक की सफलता की शुभकामनाएं देता हूँ"