2008-07-20 16:59:19

चीन के स्छवांग प्रांत की राजधानी छंग तू को भूकंप के बाद चीन की मुख्य भूमि के बाहर से लगभग 1 अरब य्वान का चंदा मिला

चीन के स्छवांग प्रांत की राजधानी छंग तू शहर के वैदेशिक मामलात आफिस के निदेशक छू हाइ मिंग ने 20 तारीख को बताया कि स्छवांग में भीषण भूकंप आने के बाद छंग तू को अब तक चीन की मुख्य भूमि के बाहर से लगभग 1 अरब य्वान का चंदा मिला और अंतरराष्ट्रीय संगठनों व मैत्रीपूर्ण शहरों से 98 संवेदना तार संदेश प्राप्त हुए हैं।

इस के अलावा कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ली म्यूंग बाक ,अमरीकी विदेश मंत्री कोनडोलीजा राइस समेत विदेशों और मकाओ व हांग कांग के नेताओं और चीन स्थित अनेक देशों के राजदूतों ने छंग तू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

रूस ,जर्मनी ,जापान और अमरीका ने भूकंप के बाद छंग तू शहर को पेशेवर राहत टीम भेजी । बीसेक देशों के 150 से ज्यादा मीडियाओं ने छंग तू के प्रभावित क्षेत्रों में जाकर रिपोर्टिंग दी हैं ।

श्री छू हाइ मिंग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय , हांग कांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों को छंग तू की सहायता के लिए धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा कि छंग तू को जो नकदी राशि व राहत सामग्री मिली है ,वे सभी प्रभावित क्षेत्रों में जत्थों में भेजी जा रही हैं ।