प्रसिद्ध पोताला महल की यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या से तिब्बत के पर्यटन की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है। 3.14 घटना होने के बाद पोताला महल में फिर पर्यटकों के लिए नियमित समय और संख्या की व्यवस्था लागू हो गयी है । जिस से यह जाहिर है कि तिब्बत का पर्यटन कार्य चालू वर्ष की व्यस्ता में आ गया है ।
अकडों के अनुसार गत अप्रैल में सिर्फ 16 हजार पर्यटकों ने तिब्बत की यात्रा की। अप्रैल की 24 तारीख से तिब्बत देशीय पर्यटकों के लिए खोला गया। जुन की 25 तारीख को तिब्बत विदेशी यात्री को खोला गया। मई और जुन में 2 लाख 9 हजार व्यक्तियों ने तिब्बत की यात्रा की। जुलाई में यह संख्या बढ़कर 3 लाख 50 हजार होगी।
तिब्बत के पर्यटन विभाग के अनुसार इस वर्ष के सितंबर में सब से अधिक पर्यटक तिब्बत की यात्रा पर जाएंगे। (पवन)