प्रतिनिधि मंडल के नेता, चीनी राष्ट्रीय जातीय समिति के उप निदेशक श्री तेनज़िन वांगबोइन ने कहा कि अमरीका के विभिन्न जगत तिब्बत पर बड़ा ध्यान देते हैं । चीन और अमरीका के बीच तिब्बत सवाल पर अनेक मिलते जुलते विचार मौजूद होने पर कुछ मतभेद मौजूद भी हैं । इस तरह दोनों पक्षों के बीच आवाजाही को मज़बूत कर अमरीकी नागरिकों को तिब्बत की ज्यादा वास्तविक जानकारी दिलाना बहुत महत्वपूर्ण है ।
श्री तेनज़िन वांगबोइन ने कहा कि दलाई लामा के प्रति चीन की केंद्र सरकार का रूख स्पष्ट है, उन के साथ वार्ता करने का द्वार हमेशा खोला रहता है । पेइचिंग ऑलंपिक के बाद वार्ता जारी रहेगी । उन्होंने यह भी कहा कि चीन सरकार ने तिब्बती जाति की संस्कृति के संरक्षण व विकास के लिए ज्यादा कार्य किए । दलाई लामा के तथाकथित "तिब्बत की संस्कृति को पूरी तरह नष्ट की गई"वाला कथन बिलकुल गलत है ।(श्याओ थांग)