2008-07-19 17:17:49

चीनी तिब्बती शास्त्र के शास्त्रकारों को आशा है कि अमरीका के विभिन्न जगत सच्चाई का समांदर कर सकेंगे

चीनी तिब्बती शास्त्रकार प्रतिनिधि मंडल ने 17 तारीख को वाशिंगटन में देशी विदेशी मीडियाओं के संवाददाताओं के साथ बातचीत में आशा जताया है कि अमरीका के विभिन्न जगत तिब्बत के इतिहास और मौजूदा स्थिति को संपूर्ण रूप से समझ लेंगे ,गतलफहमियों या पक्षपातों को दूर करेंगे और तथ्यों के आधार पर तिब्बत से संबंधित समस्याओं की टिप्पणी कर सकेंगे।

इस प्रति़निधि मंडल के नेता व केंद्रीय जातीय विश्वविद्यालय के प्रोफसर श्री टेनजिन वांगबोइन ने चीनी सरकार और दलाई लामा के निजी प्रतिनिधि के बीच संपर्क करने की स्थिति का परिचय देते हुए कहा कि दलाई लामा के प्रति चीनी सरकार का रूख, नीति व सिद्धांत पहले जैसा है । वार्ता करने का द्वार हमेशा खुला रहता है।

प्रतिनिधि मंडल के विशेषज्ञों ने संवाददाताओं को तिब्बत की 3.14 घटना की स्थिति का परिचय भी दिया। यह घटना दलाई गुट से संबंधित है और तिब्बती लोगों को बड़ा नुक्सान पहुंचा है। (पवन)