इस प्रति़निधि मंडल के नेता व केंद्रीय जातीय विश्वविद्यालय के प्रोफसर श्री टेनजिन वांगबोइन ने चीनी सरकार और दलाई लामा के निजी प्रतिनिधि के बीच संपर्क करने की स्थिति का परिचय देते हुए कहा कि दलाई लामा के प्रति चीनी सरकार का रूख, नीति व सिद्धांत पहले जैसा है । वार्ता करने का द्वार हमेशा खुला रहता है।
प्रतिनिधि मंडल के विशेषज्ञों ने संवाददाताओं को तिब्बत की 3.14 घटना की स्थिति का परिचय भी दिया। यह घटना दलाई गुट से संबंधित है और तिब्बती लोगों को बड़ा नुक्सान पहुंचा है। (पवन)