स्छ्वान प्रांत के संबंधित विभाग के परिचय के अनुसार, इस प्रांत का पर्यटन बाज़ार पुनरुत्थान हो रहा है ।
सूत्रों के अनुसार स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्र का क्षेत्रफल सारे प्रांत के 20 प्रतिशत से कम है, और मुख्य तौर पर उत्तर पश्चिमी भाग में है । इस तरह प्रांत के अधिकांश पर्यटन स्थल और पर्यटन लाइनें अच्छी सुरक्षित हुई हैं । वर्तमान में स्छ्वान प्रांत ने चीकोंग, फान चीह्वा, लूचो आदि 13 पर्यटन बाज़ार खोले और छङतु, दहयांग, म्येनयांग, क्वांगय्वान, याआन तथा कानची आदि क्षेत्रों के कुछ पर्यटन बाजार भी बहाल किये ।
भूकंप शास्त्र जगत का विचार है कि लुंग मनशान क्षेत्र में आठ तीव्रता वाला भूकंप कई हज़ार वर्षों में मुश्किल से एक बार आता है । वनछ्वान भूकंप के बाद आठ तीव्रता वाला भूकंप फिर आने की संभावना बहुत कम है । इस तरह वनछ्वान भूकंप आने के बाद यह क्षेत्र और आसपास क्षेत्र और सुरक्षित होंगे, न कि ज्यादा खतरनाक ।(श्याओ थांग)