2008-07-18 19:39:18

चीन के स्छ्वान वनछ्वान भूकंप के राहत कार्य की स्थिति

चीनी राज्य-परिषद के न्यूज़ कार्यालय ने यह खबर सार्वजनिक की है कि चीनी नागरिक मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 18 तारीख के 12 बजे तक स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में आए भूकंप से 69 हज़ार 197 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, 3 लाख 74 हज़ार 176 घायल हुए और 18 हज़ार 222 लापता हैं।

नागरिक मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 18 तारीख के 12 बजे तक चीन ने विभिन्न देशी विदेशी सामाजिक जगतों से 58 अरब य्वान मूल्य की धन राशि व सामग्री प्राप्त की, और भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 21 अरब 70 करोड़ य्वान का अनुदान दिया।

वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 18 तारीख के 12 बजे तक चीन की विभिन्न स्तरीय सरकारों ने भूकंप विरोधी राहत कार्य के लिए कुल 61 अरब 40 करोड़ य्वान का अनुदान किया है। (चंद्रिमा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040