2008-07-18 19:24:33

पश्चिमी संवाददाता ने कहा कि तिब्बत में चीनी सरकार ने संयम रखा है

ब्रिटेन के द इकोनोमिस्ट के पेइचिंग स्थित संवाददाता कार्यालय के प्रधान श्री माइल्स ने हाल में अमरीका में कहा कि तिब्बत में 3.14 घटना होने के बाद चीनी सरकार ने संयम रखा है। चीनी सेना ने तिब्बती लोगों पर गोली नहीं चलायी है।

10 तारीख को अमरीका में जारी की गई सिंग डाओ डेली की रिपोर्ट के अनुसार श्री माइल्स 3.14 घटना को देखने वाले एक मात्र पश्चिमी संवाददाता हैं। उन्होंने इस महीने की 9 तारीख को अमरीका के न्यूयॉर्क में एशिया संघ के सम्मेलन में 3.14 घटना की ठोस स्थिति बतायी। उन्होंने कहा कि उस समय चीनी सरकार ने संयम रखा। उन्होंने कहा कि 15 तारीख को दोपहर के बाद उन्होंने गोली चलाने की आवाज सुनी। लेकिन यह सिर्फ चेतावनी देना था । अब तक किसी तिब्बती व्यक्ति पर गोली चलायी जाने की खबर नहीं है। (पवन)