2008-07-17 19:41:53

《तिब्बत का तब और अब》प्रदर्शनी संपन्न

चीनी समाचार एजेंसी शिन्ह्वा की 17 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार अप्रेल की 30 तारीख को《तिब्बत का तब और अब》प्रदर्शनी पेइचिंग में आयोजित हुई, तब से लेकर अब तक चीनी समाज के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों ने इस प्रदर्शनी की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं कीं हैं । करीब एक लाख 10 हज़ार दर्शकों ने प्रदर्शनी का दौरा किया । तय समय के अनुसार प्रदर्शनी 25 जुलाई को समाप्त होनी थी, लेकिन व्यापक दर्शकों की मांग के तहत इसे जारी रखा जाएगा ।

पिछले दो महीनों में इस प्रदर्शनी ने 150 से ज्यादा देशों के एक हज़ार से अधिक विदेशी दोस्तों को भी आकृष्ट किया ।

इस प्रदर्शनी को"तिब्बत का इतिहास और सामंती भूदास व्यवस्था"तथा"परिवर्तित हो रहा नया तिब्बत"दो भागों में बांटा गया है । (श्याओ थांग)