2008-07-17 19:39:07

सितम्बर के बाद तिब्बत का पर्यटन कार्य सामान्य होगा

चीनी समाचार एजेंसी शिनह्वा की 17 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का पर्यटन विभाग पर्यटकों को आकृष्ट करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रहा है । पर्यटन ब्यूरो के उप निदेशक श्री तानोर ने हाल में ल्हासा में कहा कि सितम्बर के बाद तिब्बत का पर्यटन कार्य बहाल होगा ।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का पर्यटन ब्यूरो विभिन्न प्रकार के दलों को गठित कर बाहर जाकर तिब्बत के पर्यटन का प्रसार प्रचार करेगा, साथ ही तिब्बत में निरीक्षण दौरा करने और तिब्बत के पर्यटन वातावरण का अनुभव करने के लिए विभिन्न स्थलों की पर्यटन एजेंसियों को आमंत्रित करेगा, ताकि और पर्यटकों को आकृष्ट किया जा सके ।

आंकड़ों के अनुसार, 25 जून को तिब्बत में औपचारिक तौर पर पर्यटन सेवा बहाल की जाने के बाद से 30 जून तक तिब्बत के ल्हासा रेल स्टेशन ने कुल 14 लाख 20 हज़ार व्यक्तियों का सत्कार किया है ।(श्याओ थांग)