चीन स्थित रूसी दूतावास के कार्यवाहक राजदूत श्री मोर्गुलोव ने 17 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन में भूकंप ग्रस्त प्रथम खेप वाले 919 बच्चे इसी दिन इलाज के लिए रूस गए, वहां उन का 21 दिनों तक इलाज किया जाएगा ।
रूसी राष्ट्रपति मेडवेचेव के निमंत्रण पर 7 से 16 वर्ष के 1570 चीनी बच्चे चालू वर्ष और अगले वर्ष में अलग-अलग तौर पर इलाज के लिए रूस जाएंगे । श्री मोर्गुलोव ने कहा कि चीन में भूकंप आने के बाद यह रूस की यथासंभव सहायता का एक अंश है । रूस में बच्चों और संबंधित कर्मचारियों का खर्च रूस देगा, उन्हें वहां स्नेहपूर्वक रखा जाएगा।
इस के पूर्व चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने 16 तारीख की सुबह पेइचिंग में इन बच्चों के प्रतिनिधियों से भेंट की । उन्होंने रूस सरकार और जनता द्वारा चीनी भूकंप विरोधी राहत कार्य के लिए दी गई निःस्वार्थ सहायता के प्रति आभार व्यक्त किया ।
योजनानुसार चालू वर्ष में कुल एक हज़ार चीनी बच्चे इलाज के लिए रूस जाएंगे । दूसरे खेप वाले बच्चे आगामी 24 तारीख को रूस के लिये रवाना होंगे ।(श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |