चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 16 जुलाई को सुबह इलाज के लिए रूस जाने वाले भूकंप ग्रस्त छात्रों के प्रतिनिधियों को देखा।
रूस सरकार के निमंत्रण पर स्छ्वान आदि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के प्रारम्भिक व माध्यमिक स्कूलों के 1000 छात्र 17 जुलाई से 5 अगस्त तक रूस के विभिन्न जगतों में इलाज व आराम करेंगे। रूस के लिए रवाना होने से पहले श्री हू चिन थाओ ने इन छात्रों के प्रतिनिधियों को देखा और उन्हें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार की संवेदना दी। श्री हू चिन थाओ ने आशा प्रकट की कि वे रूस में अच्छी तरह इलाज व आराम करेंगे और रूस के दोस्तों के साथ आदान-प्रदान मजबूत करेंगे, ताकि वे चीन और रूस के बीच मैत्री के दूत बन सकें।
मौके पर श्री हू चिन थाओ ने चीन स्थित रूसी दूतावास के कार्यवाहक राजदूत श्री मोर्गुलोव के साथ भी मुलाकात की और भूकंप विरोधी राहत कार्य में रूस सरकार व रूसी जनता द्वारा की गई सहायता के प्रति आभार प्रकट किया। श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन और रूस के युवाओं के बीच मैत्री मजबूत करना दोनों देशों व उन की जनता के बीच पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्री का आधार है। श्री मोर्गुलोव ने कहा कि रूस भूकंप ग्रस्त छात्रों के आने की प्रतीक्षा कर रहा है। (ललिता)