2008-07-17 18:06:03

भूकंप के बाद स्छ्वान में पूंजी लगाने वाला सबसे बड़ा विदेशी दल आया

स्छ्वान भूकंप के बाद वहां पूंजी लगाने वाला सबसे बड़ा विदेशी दल, दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से आए 50 से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि 16 जुलाई को चीनी वाणिज्य मंत्रालय, स्छ्वान प्रांत के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित स्छ्वान भूकंप के बाद पूंजी लगाने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बीच संगोष्ठी में उपस्थित हुए।

स्छ्वान प्रातं की राजधानी छंगतु में हुई इस संगोष्ठी में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों और स्छ्वान प्रांत के संबंधित विभागों ने 2 अरब 18 करोड़ डॉलर की रकम वाली 8 परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए।

बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण के बाद पूंजी लगाने का उन का विश्वास मजबूत हुआ है। बाद में वे स्छ्वान के विभिन्न उपक्रमों के साथ सहयोग करने के लिए संपर्क करेंगे। (ललिता)