ऑलंपियाड पुराने ग्रीस में शुरु हुआ था। इस समय ऑलंपिक खेल समारोह अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के सहाध्यक्षता में विश्व-व्यापी खेल समारोह है। ऑलंपिक खेल एक पुरानी सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधि के रूप में विश्व शांति व मैत्री का प्रतीक बन गया है। सारे देशों की जनता इस का स्वागत करती है और इस पर बड़ा ध्यान देती है। 7 साल से पेइचिंग 29वें ऑलंपियाड के आयोजन के लिए तैयारी कर रहा है। इसी संदर्भ में ऑलंपियाड के बारे में बहुत से गीत रचे गए हैं।
प्रिय दोस्तो, कृपया सुनिए बॉलीवुड गायन दल द्वारा गाया गया एक गीत, जिसका शीर्षक है—स्पोर्ट—पूरी दुनिया। इस गीत की लय आधुनिक व लहरदार है। बॉलीवुड गायन दल की आवाज में दुनिया के विभिन्न देशों की जनता की ऑलंपियाड के प्रति प्रेम की भावना की अभिव्यक्ति हुई है।
गीत के बोल हैं
स्पोर्ट—पूरी दुनिया
खुशी की भावना का दिन-रात दुनिया में प्रसार हो रहा है
स्पोर्ट—पूरी दुनिया
तुम, वह और मैं एक साथ ऑलंपियाड का नया पृष्ठ खोलते हैं
ऑलंपियाड का झंडा हर शहर में और हर रास्ते पर फहरा रहा है
प्यार सब देशों की सीमाएं पार कर सब लोगों के दिलों को एकजुट कर रहा है
पेइचिंग ऑलंपियाड जल्द ही आयोजित होगा, चीनी जनता का सौ सालों का सपना साकार होगा। ऑलंपियाड की तैयारी के पिछले 7 साल में चीन सरकार और चीनी जनता ने एक साथ मिलकर दुनिया को दिए गए वचन का पालन किया है। ऑलंपियाड के बारे में बिल्ले, शुभंकर, पदक और मशाल अलग-अलग तौर पर जारी किए गए, जिन में चीन की परंपरागत संस्कृति प्रतिबिंबित हुई है।
2005 में 26 जून को सन 2008 के ऑलंपियाड के आयोजन के आवेदन में सफलता प्राप्त करने के बाद चीन ने दुनिया के सामने साझी दुनिया, साझे सपना का नारा पेश किया। नारा पेश किए जाने के बाद अनेक ऑलंपिक गीतों की रचना की गई है। हर जगह आयोजित रंगबिरंगी गतिविधियों में ये गीत गूंजे हैं, जिससे पेइचिंग ऑलंपियाड की धारणा का प्रचार-प्रसार हुआ है।
अब आप सुन रहे है ऑलंपिक के नारे वाला एक गीत—साझी दुनिया, साझा सपना। चीन की मुख्यभूमि के गायक क्वान च ने यह गीत गाया है। इस गीत का शीर्षक विशेष है और लय लहरदार है, जिस में चीनी लोगों की ऑलंपियाड की अपेक्षा करने व शांति खोजने की भावना की अभिव्यक्ति हुई है।
गीत के बोल हैं:
आकाश में प्रभात-तारा मेरे लिए दिशा खोजता है
मेरा सपना उड़ान भरता है
विचार मेरे पंख बन गए हैं
हर जगह साफ और लोकतंत्र है
हमारा सपना यहां पूरा हो जाएगा
पेइचिंग शहर के सन 2008 के ऑलंपियाड के आयोजन के आवेदन में सफलता प्राप्त करने के बाद पेइचिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। अनेक ऑलंपिक स्टेडियमों का निर्माण किया गया है, जिससे हर चीनी जन के गौरव का पता चलता है। विशेष कर चीनी राष्ट्रीय स्टेडियम यानी बर्डस नेस्ट को लोगों ने बहुत सराहा है और सब का ध्यान इस की ओर आकर्षित हुआ है। रोजाना दुनिया की विभिन्न जगहों से आ आ कर लोग इसे देखे रहे हैं और इस के सामने खड़े हो कर पिक्चर खींच रहे हैं। यह स्टेडियम पेइचिंग का प्रतिनिधित्व करने वाली जगह बन गया है। विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपियाड उदघाटित होने के बाद विभिन्न देशों से आए दोस्तों को यहां ऑलंपिक भावना महसूस होगी।