2008-07-17 15:25:51

सुन्दर पेइचिंग श्वनई ऑलंपिक रोइंग कैनोईंग पार्क

अब पेइचिंग ऑलंपिक के उद्धाटन में सिर्फ 30 दिन से भी कम का समय बाकी है। पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान रोइंग, कैनोईंग स्प्रिंट, सर्पीले रास्ते पर कैनोईंग दौड़ तथा स्वीमिंग मैराथन और पैरा-ऑलंपिक के दौरान रोइंग प्रतियोगिता उत्तर पेइचिंग के श्वनई उपनगर स्थित ऑलंपिक रोइंग कैनोईंग पार्क में आयोजित होगी। पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान 32 स्वर्ण पदकों के लिए यहां स्पर्धाएं होंगी, जो राष्ट्रीय स्टेडियम, यानी बर्ड नेस्ट और राष्ट्रीय स्वीमिंग केन्द्र, यानी वॉटर क्यूब के बाद स्वर्ण पदकों का तीसरा बड़ा स्थान है। ऑलंपिक रोइंग कैनोईंग पार्क का क्षेत्रफल 1.62 वर्ग-किलोमीटर है, जो पेइचिंग ऑलंपिक स्टेडियमों में सबसे बड़ा है और दुनिया में एकमात्र ऐसा स्टेडियम है, जहां पर तीव्र जल क्षेत्र को शांत जल क्षेत्र से जोड़ा गया है। तीव्र जल क्षेत्र में सर्पीले रास्ते पर कैनोईंग दौड़ प्रतियोगिता होगी, जबकि शांत जल क्षेत्र में रोइंग, कैनोईंग स्प्रिंट और स्वीमिंग मैराथन का आयोजन होगा। आज के इस कार्यक्रम में हम एक साथ ऑलंपिक रोइंग कैनोईंग पार्क जाएंगे और उस की जानकारी लेंगे।

ऑलंपिक रोइंग कैनोईंग पार्क उत्तर पेइचिंग के श्वनई उपनगर में स्थित है। आप ऑलंपिक केन्द्रीय क्षेत्र से कार से 30 मिनट में वहां पहुंच सकते हैं। ऑलंपिक रोइंग कैनोईंग पार्क में 2272 मीटर लम्बा शांत जल प्रतियोगिता क्षेत्र सोते की तरह साफ है और आसपास बहुत से पेड़ लगाए गए हैं। ऑलंपिक रोइंग कैनोईंग पार्क के सूचना विभाग के अधिकारी श्री कओ च्या तोंग ने कहा कि पार्क में वृक्षारोपण का क्षेत्रफल 5 लाख 80 हजार वर्ग-मीटर है और हरितीकरण की दर 82 प्रतिशत से भी ज्यादा है। वृक्षारोपण के बड़े क्षेत्रफल के अलावा, ऑलंपिक रोइंग कैनोईंग पार्क में तीव्र जल क्षेत्र को शांत जल क्षेत्र से जोड़ने से भी हरित ऑलंपिक की विचारधारा दिखाई पड़ती है। श्री कओ च्या तोंग ने कहाः

"तीव्र जल क्षेत्र से शांत जल क्षेत्र को जोड़ने से संसाधन कम किए गए हैं, जिनमें जमीन, मार्ग और बुनियादी संस्थापन शामिल हैं। ऐसा करना हरित ऑलंपिक की विचारधारा से मेल खाता है और प्राकृतिक पर्यावरण पर भी इस का प्रभाव न्युनतम हद तक कम किया गया है और विभिन्न संसाधनों की किफायत की गयी है ।"

प्रगियोगिता क्षेत्र के तल में नदी की टक्कर से महीन बालू उत्पन्न होती है, जो निर्माण के लिए बेकार पदार्थ है। श्वनई उपनगर पेइचिंग में ऐसी जगह पर स्थित है, जहां से वायु का बहाव पेइचिंग की ओर है। इसलिए अगर बालू का अच्छा निपटारा नहीं किया जाए, तो पेइचिंग की जलवायु पर इस का प्रभाव पड़ेगा। निर्माताओं ने बेकार बालू को मिट्टी में बदलने की भरसक कोशिश की। अंत में बालू का प्रयोग पूरी तरह स्डेडियम में किया गया और पेइचिंग की जलवायु पर इस का अब कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सांस्कृतिक ऑलंपिक की चर्चा करते हुए श्री कओ च्या तोंग ने हमें स्टेडियम में स्थापित विकलांग संस्थापनों से अवगत कराया। पैरा-ऑलंपिक के दौरान रोइंग प्रतियोगिता इस स्टेडियम में आयोजित होगी। इसलिए यहां पर विकलांग संस्थापन भी परिपूर्ण बनाए गए हैं।

अभी आप ने हमारे साथ ऑलंपिक रोइंग कैनोईंग पार्क में विकलांग संस्थापन से लैस लिफ्ट का उपयोग किया। यहां की लिफ्टों में बटनों की दो व्यवस्थाएं हैं। एक आम लोगों के लिए है और अन्य एक थोड़ी नीचे है, जो पहियेदार कुर्सी पर बैठे हुए विकलांगों के लिए है। हर बटन पर उत्कीर्ण लेख है और आवाज भी आ सकती है। आवाज लोगों को बताती है कि कितनी मंजिल आ गई है, कब द्वार खुला है और कब बन्द हुआ है।

पेइचिंग ऑलंपिक के सबसे बड़े स्टेडियम और दुनिया में एकमात्र तीव्र जल क्षेत्र को शांत जल क्षेत्र से जोड़ने वाले स्टेडियम के रूप में ऑलंपिक के बाद ऑलंपिक रोइंग कैनोईंग पार्क के प्रयोग के बारे में श्री कओ च्या तोंग ने हमें बताया कि यहां उत्तर-पूर्व पेइचिंग का सबसे बड़ा पर्यटन केन्द बनाया जाएगा और श्वनई उपनगर के विकास का उद्रगम-स्थल भी बनेगा।

ऑलंपिक रोइंग कैनोईंग पार्क में हमें बहुत से स्वयंसेवक मिले। उन्होंने यहां आकर स्टेडियम की जानकारी ली, ताकि ऑलंपिक के दौरान अतिथियों को बेहतर सेवा दी जा सके। पेइचिंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय के तुरंत अनुवाद में एम. ए. कर रही छात्रा होंग श्याओ ख पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी की कार्यकारिणी समिति के सदस्य को मदद देने का काम करेगी। पेइचिंग ऑलंपिक की स्वयंसेवक चुने जाने पर उन्हें बहुत खुशी है। उन्होंने कहाः

"ऑलंपिक एक महा समारोह होगा। जब मैं माध्यमिक स्कूल में पढ़ती थी, तब मुझे मालूम था कि चीन ने ऑलंपिक के आवेदन में सफलता प्राप्त की है। मैं बहुत खुश थी और उस समय मैंने फैसला किया कि मैं अवश्य पेइचिंग में विश्वविद्यालय में पढ़ूंगी और ऑलंपिक स्वयंसेवक बनूंगी। अब मैं एक ऑलंपिक स्वयंसेवक हूं। मैं बहुत खुश हूं।"

पेइचिंग ऑलंपिक अगस्त में होगा। उस समय चीन में विश्वविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश होगा। ऑलंपिक स्वयंसेवक बनने का मतलब है कि ग्रीष्मावकाश में आराम के बजाए स्वयं सेवा करना। लेकिन स्वयंसेवकों को इस बात का अफसोस नहीं, बल्कि खुशी है। होंग श्याओ ख ने कहाः

"हालांकि ग्रीष्मावकाश में हम आराम नहीं कर सकेंगे, लेकिन ऑलंपिक में योगदान करके हम सार्थक महसूस करेंगे। यह एक अनोखा अवसर और अनुभव होगा। अन्तर्राष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की चाहना के अनुरूप हम सबसे अच्छी सेवा देने की भरसक कोशिश करेंगे।" (ललिता)