2008-07-16 18:28:13

संयुक्त राष्ट्र संघ ने विभिन्न देशों से चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को पूंजी देने की अपील की

16 तारीख को चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ की शाखा ने पेइचिंग में विभिन्न देशों से चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 3 करोड़ 35 लाख अमरीकी डॉलर की पूंजी देने की सहायता देने की अपील की। यह रकम वनछ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण, जिस में मकान, जल, चिकित्सा, शिक्षा व पर्यावरण आदि नौ क्षेत्र शामिल हैं, की सहायता दी जाएगी।

चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के समन्वयक श्री खालिद मलिक ने उसी दिन आयोजित न्यूज़ ब्रीफ़िंग में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सच्चे दिल से आशा है कि चीन जल्द से इस विपत्ति से मुक्त हो सकेगा और वे चीन के समर्थन में पूरी कोशिश करेंगे।

अभी तक संयुक्त राष्ट्र संघ ने चीन को 1 करोड़ 70 लाख अमरीकी डॉलर की सहायता दी है। (चंद्रिमा)