
जानकारी के अनुसार इस बार का योजनाबद्ध वैज्ञानिक सर्वेक्षण वनछ्वान भूकंप के सर्वेक्षण में दूसरे दौर का काम माना जाता है। इस का लक्ष्य है वनछ्वान भूकंप की वजह की जांच-पड़ताल करना, विज्ञान से वनछ्वान भूकंप के बाद आए तगड़े झटकों और पड़ोसी क्षेत्रों में आये सिलसिलेवार झटकों में निहित खतरों का मूल्यांकन करना। ताकि वनछ्वान भूकंप से ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण व भूकंप राहत कार्य के लिये महत्वपूर्ण तकनीक व मापदंड पेश किया जा सके।
सूत्रों के अनुसार मई की 12 तारीख से जून की 30 तारीख तक चीनी भूकंप ब्यूरो ने वनछ्वान भूकंप का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के पहले दौर का काम किया, जिससे भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के राहत कार्य, भूकंप ग्रस्त जनता के स्थानांतरण, व पुनर्निर्माण की बहाली आदि कामों के लिये बुनियादी सूचना दी जा सके। (चंद्रिमा)
