2008-07-16 15:45:23

सिंगापुर पेइचिंग ऑलंपिक में पदक जीतने की प्रतीक्षा कर रहा है

पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाले सिंगापुर खेल प्रतिनिधि मंडल का हाल ही में गठन हुआ है।अब सिंगापुर खेल प्रतिनिधि मंडल के खिलाडी अंतिम तैयारी कर रहे हैं ।

दस जुलाई को सिंगापुर सरकार ने खेल प्रतिनिधि मंडल को झंडा सौंपने की रस्म आयोजित की । सिंगापुर रक्षा मंत्री व ऑलंपिक परिषद के अध्यक्ष चांग ची शेन ने रस्म में कहा ,पिछले 10 सालों में अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में सिंगापुर के खिलाडियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है ।हमारे खिलाडियों ने इधर के कुछ सालों में अपनी योग्यता ,शक्ति व संकल्प के जरिए पूर्वी एशिया खेल समारोह ,राष्ट्र मंडल खेल समारोह व एशियाड में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कीं और अनेक पदक जीते हैं ।वर्तमान में सिंगापुर की सब से बडी अभिलाषा ऑलंपिक में पदक जीतने की है ।

सूत्रों के अनुसार वर्ष 1960 रोम ऑलंपिक में सिंगापुर के भारोत्तोलन खिलाडी चन हो ल्यांग ने सिंगापुर के लिए एक रजत पदक जीता ।इस के बाद अब तक सिंगापुर ने एक भी ऑलंपिक पदक हासिल नहीं किया है।पेइचिंग ऑलंपिक में सिंगापुर इतिहास में सब से बडा खेल प्रतिनिधि मंडल भेजेगा ,जिस में 25 खिलाडी शामिल होंगे ।सिंगापुर के खिलाडी ट्रैक एंडफील्ड ,बेडमिंटन ,तैराकी ,घुड़सवारी ,निशानेबाजी और यॉटिंग 6 खेलों में भाग लेंगे ।सिंगापुर पैरा ऑलंपिक खेल प्रतिनिधि मंडल के 6 खिलाडी ट्रैक एंड फील्ड समेत 4 खेलों में भाग लेंगे ।

सिंगापुर खेल प्रतिनिधि मंडल के नेता टान इंग ल्यांग ने बताया कि वे ऑलंपिक के लिए सिंगापुर के खिलाडियों की तैयारी के प्रति

संतुष्ट हैं और पेइचिंग ऑलंपिक की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।उन्होंने कहा ,ऑलंपिक के लिए हम ने बहुत अच्छी तैयारी की है ।हम

अपनी तैयारी से बहुत खुश हैं ।हम आशा करते हैं कि हमारे खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीतेंगे ।पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन के लिए चीन सरकार और पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति ने बडी कोशिश की है ।हम पेइचिंग ऑलंपिक की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।हम सभी ऑलंपिक परिवार के सदस्य हैं ।एक सपना ,एकतापूर्ण समुदाय व मैत्री हमारे सभी सदस्यों की अभिलाषा है ।यह ऑलंपिक भावना भी है । हम इस का समर्थन करते हैं कि ऑलंपिक आंदोलन मैत्री ,पारस्परिक सहायता ,सपना व न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्द्धा का आंदोलन बने ।

तू ली इंग पेइचिंग ऑलंपिक की यॉटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी ।इस की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा ,मैं बहुत खुश हूं और बहुत सौभाग्यशाली हूं ।अब मैं नर्वस नहीं हूं ।आशा है कि पेइचिंग में प्रतियोगिता में भाग लेने के समय मैं आज जैसे नर्वस नहीं हूंगी ।पेइचिंग ऑलंपिक में हम पदक प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेंगे।हमारा तैयारी काम मुख्य तौर पर सिंगापुर में चला है।अब हमारी स्थिति बढिया है ।हम छिंग ताओ जा रहे हैं ।वहां का याटिंग क्लब व होटल दोनों अच्छे हैं ।

चन ची छांग सिंगापुर के विकलांग खिलाडी हैं ।पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में वे वीलिंग की चार सौ मीटर प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।वे पहली बार ऑलंपिक में भाग लेंगे।उन्होंने कहा ,सिंगापुर की ओर से ऑलंपिक में भाग लेना मेरे लिए ब़डी गौरवपूर्ण बात है ।अवश्य हर खिलाडी ऑलंपिक में पदक जीतना चाहता है ।क्योंकि मैं पहली बार ऑलंपिक में भाग लूंगा ,इसलिए मैं ने पदक जीतने के बारे में खास नहीं सोचा है ।प्रतियोगिता में मैं अपनी पूरी शक्ति लगाऊंगा । यही मेरा लक्ष्य है ।