2008-07-15 17:32:23

चीन सरकार ने मध्य व पश्चिमी चीन में कम किराये वाले मकानों के निर्माण के लिये 2 अरब य्वान का भत्ता दिया

चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी और मकान , शहरी व ग्रामीण निर्माण मंत्रालय ने हाल ही में मध्य व पश्चिमी चीन में कम किराये वाले मकानों के निर्माण के लिये 2 अरब य्वान का भत्ता देने का फैसला किया।

उक्त दोनों मंत्रालयों ने इस बात पर जोर दिया है कि मध्य व पश्चिमी क्षेत्रों को कम किराये वाले मकानों के निर्माण व पूंजी के प्रबंध को मजबूत करना चाहिए, परियोजना की गति तेज़ करके गुणवत्ता को सुनिश्चित करना चाहिए, और सब से पहले शहर के उन परिवारों की मकान से जुड़ी मुश्किलों का समाधान करना चाहिए, जो कच्चे मकानों में रहते हैं।

कम किराये वाले मकानों की व्यवस्था का मतलब यह है कि सरकार उन गरीब परिवारों को, जिन की मकान की समस्या है, आवास भत्ता देती है। चीन सरकार की योजना के अनुसार इस वर्ष के अंत से पहले चीन के सभी शहरों व काउंटियों में कम किराये वाले मकानों की व्यवस्था की स्थापना की जाएगी। वर्ष 2010 के अंत तक कम किराये वाले मकानों का सुनिश्चित दायरा सभी कम आय वाले परिवारों तक विस्तृत होगा। (चंद्रिमा)