2008-07-14 17:01:48

चीन हरित ऑलम्पिक धारणा को मूर्त रूप देने के लिये प्रयत्नशील है

हरित ऑलम्पिक 2008 पेइचिंग ऑलम्पिक खेल समारोह की तीन बड़ी धारणाओं में से एक है । पेइचिंग ऑलम्पिक खेल समारोह की तैयारी में चीन हरित ऑलम्पिक धारणा को मूर्त रूप देने के लिये प्रयत्नशील है और इसी धारणा को ऑलम्पिक खेल समारोह के तैयारी कार्यों की हरेक कडी में लागू कर भारी उपलब्धियां हासिल हो गयी है । 

ऑलम्पिक खेल समारोह के सफल आवेदन के पिछले सात सालों में चीन ने बढ़िया क्वालिटी से ऑलम्पिक स्टेडियमों और संबंधित संस्थापनों का निर्माण पूरा कर लिया है । हरित ऑलम्पिक धारणा को अमली जामा पहनाने के लिये उक्त स्टेडियमों व संबंधित संस्थापनों के निर्माण के दौरान चीन ने ऊर्जा किफायत व पानी किफायत पर बड़ा जोर दिया है और बहुत सी वातावरण संरक्षण तकनीके भी अपनायी हैं । पानी किफायत को उदाहरण ले लीजिये , क्योंकि पेइचिंग पानी के अभाव से ग्रस्त शहर है , इसलिये पानी किफायत और पानी का क्रमिक प्रयोग ऑलम्पिक स्टेडियमों और संबंधित संस्थापनों के निर्माण में प्राथमिक ध्यानाकर्षक सवाल बन गया है । पेइचिंग ऑलम्पिक केंद्रीय क्षेत्र में स्थित ऑलम्पिक जंगल पार्क पानी का प्रयोग करने वाली बड़ी इकाई है , हरित ऑलम्पिक धारणा को अमली जामा पहनाने के लिये इस पार्क ने पानी का क्रमिक प्रयोग करने का लक्ष्य साकार कर लिया है । इस पार्क के प्रमुख डिजाइनर हू च्ये ने इस का परिचय देते हुए कहा पेइचिंग को जल स्रोत का सख्त अभाव है , ऑलम्पिक जंगल पार्क चीन में एक ऐसा प्रथम बड़ा आकार वाला शहरी पार्क है , जहां पुनरुत्पादनीय पानी के जरिये जलीय भू दृश्य खड़ा किया गया है । विश्व की समुन्नत वातावरण संरक्षण धारणा के आधार पर इस जंगल पार्क में जो पुनरूत्पादनीय पानी का जो बहुदेशीय क्रमबद्ध प्रयोग किया जाता है , वह इस पार्क की हरित ऑलम्पिक को मूर्त रुप देने की एक असाधारण विशेषता ही है ।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि 2001 में ऑलम्पिक खेल समारोह के सफल आवेदन के बाद पेइचिंग शहर ने क्रमशः दस पुनरुत्पादनीय पानी कारखाने स्थापित किये हैं। गत वर्ष में पेइचिंग शहर में 48 करो़ड़ घन मीटर पुनरुत्पादनीय पानी का प्रयोग किया गया है ।

इस के अतिरिक्त सौर ऊर्जा , पवन ऊर्जा और भूमिगत ताप जैसी हरित ऊर्जा तकनीकों के प्रयोग से पेइचिंग ऑलम्पिक स्टेडियमों में प्रयुक्त हरित ऊर्जा का अनुपात 26 प्रतिशत से अधिक है , पेइचिंग ऑलम्पिक स्टेडियम विश्व में सौर ऊर्जा से पैदा सब से ज्यादा बिलजी का इस्तेमाल करने वाले निर्माण समूहों में से एक बन गया है , यहां पर सौर ऊर्जा की सालाना बिजली क्षमता पांच लाख 80 हजार किलोवाट है , इस से 57 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड कम निकाला गया है ।

हरित ऑलम्पिक के वचन का पालन करने के लिये पेइचिंग शहर ने वातावरण को सुधारने पर भी जोर दिया है । ऑलम्पिक खेल समारोह की तैयारी के दौरान पेइचिंग शहर ने राजधानी लौहा इस्पात कम्पनी के कुछ धातु शोधन कारोबारों को पेइचिंग शहर के बाहर स्थानांतरित किया है । राजधानी लौहा इस्पात कम्पनी के वातावरण संरक्षण विभाग के प्रधान मू ह्वाई मिंग ने इस की चर्चा में कहा 2008 में वातावरण को कड़ाई से सुधारने से राजधानी लौह इस्पात कम्पनी में विभिन्न दूषित वस्तुओं की निकासी मात्रा में 2007 से 50 प्रतिशत कम हो गयी है ।

आज हरित ऑलम्पिक धारणा ने चीनी लोगों के दिल में घर कर लिया है । पेइचिंग की एक 17 वर्षिय छात्रा ये लू हरित ऑलम्पिक को मूर्त रूप देने में जो काम किये हैं , वे अत्यंत प्रशंसनीय हैं । छात्रा ये लू अपनी दस उम्र से ही सजगता से पर्यावरण संरक्षण का प्रचार प्रसार करने लगी है , लोग उसे बड़े प्यार से पर्यावरण संरक्षण लड़की पुकारते हैं । उस ने कहा हरित ऑलम्पिक का महत्व व्यक्तिगत पर्यावरण संरक्षण का सजग सवाल ही है , यदि इसी संदर्भ में हरेक व्यक्ति सजग होगा , तो फालतू बैट्री , कूड़े कचेरे और पानी किफायत जैसे सभी सवालों का समाधान किया जा सकेगा ।

आंकड़ों के अनुसार 2007 में पेइचिंग शहर में वृक्षारोपण दर 51 प्रतिशत से अधिक हो गयी , शहरी वातावरण की क्वालिटी में भी बड़ा सुधार आया है , साल में 246 दिन का मौसम साफ सुथरा रहा है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040