चीन के स्छ्वान प्रांत के पर्यटन ब्यूरो ने 12 तारीख को छनतू में घोषणा की कि स्छ्वान प्रांत में आबा क्षेत्र समेत कुछ भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के अलावा सभी दर्शनीय स्थल फिर एक बार पर्यटकों को खुल गये। दो महीने से पहले वनछ्वान भूकंप से ग्रस्त स्छ्वान पर्यटन व्यवसाय पुनर्निर्माण में पुनरुत्थान हो रहा है।
इस बार खुले दर्शनीय स्थलों में म्यन यांग, डे यांग समेत भूकम्प से भारी बर्बाद छै क्षेत्र और भूकम्प से कम प्रभावित छनतू मैदानी क्षेत्र, पश्चिमी व पूर्वी स्छ्वान क्षेत्र शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार संबंधित विभागों ने उक्त खुले दर्शनीय स्थलों की जांच-पड़ताल की है। जांच के विषय में बुनियादी सुविधाएं, मार्ग, होटल व दर्शनीय स्थलों की इमारतें आदि शामिल हैं। (चंद्रिमा)